अपडेटेड 13 April 2025 at 17:00 IST
रेड कार्पेट पर गर्लफ्रेंड गौरी संग रोमांटिक हुए आमिर खान, चीन में दी पहली पब्लिक अपीयरेंस, हाथों में हाथ डाले दिखा कपल
Aamir Khan with GF Gauri Spratt: आमिर खान हाल ही में मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में गए थे जहां उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी पहुंची थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aamir Khan with GF Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने पिछले महीने अपने बर्थडे पर ही दुनियावालों के सामने ऐलान किया था कि वो किसी को डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में मीडिया को खुलकर बताया था। अब इस कपल को पहली बार रेड कार्पेट पर साथ स्पॉट किया गया है जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
लाल सिंह चड्ढा फेम एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हाल ही में मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में गए थे जहां वो सभी को गौरी से इंट्रोड्यूस कराते नजर आए। ये प्यारा कपल हाथों में हाथ डाले इवेंट में शिरकत करता हुआ देखा गया था।
हाथों में हाथ डाले गर्लफ्रेंड संग दिखे आमिर खान
सोशल मीडिया पर आमिर खान और गौरी स्प्रैट की ये तस्वीरें धमाल मचा रही हैं। एक्टर इस दौरान गौरी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिखाई दिए। कपल को कुछ तस्वीरों में चीनी सितारों शेन टेंग और मा ली के साथ भी देखा जा सकता है। इस दौरान, चारों किसी बात को लेकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे।
इवेंट के लिए आमिर और गौरी दोनों ने ही ट्रेडिशनल अटायर कैरी किया था। जहां पीके स्टार ब्लैक कुर्ता-पायजामा और कढ़ाई वाली शॉल में काफी हैंडसम लग रहे थे, वहीं उनकी लेडी लव ने प्यारी फ्लोरल साड़ी पहनी थी। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।
Advertisement
आमिर खान और गौरी स्प्रैट की लव स्टोरी
आमिर खान ने अपने 60वें बर्थडे पर मीडिया को बताया कि वो पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। गौरी बेंगलुरू से हैं और डेढ़ साल पहले दोनों की बातचीत शुरू हुई थी। गौरी मुंबई में थीं जब दोनों अचानक मिले और तबसे संपर्क में थे। आमिर ने कहा कि सब अचानक और अपने आप ही हो गया।
आमिर ने खुलासा किया कि गौरी उनके साथ आमिर खान प्रोडक्शन में काम करती रही हैं। इवेंट के दौरान सुपरस्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे उनके लिए आइकॉनिक रोमांटिक सॉन्ग ‘कभी कभी मेरे दिल में’ भी गाया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 17:00 IST