अपडेटेड 14 March 2025 at 07:11 IST
ऐसे हुई पहली मुलाकात, क्या है शादी का प्लान? गौरी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं आमिर, बोले- 60 की उम्र में...
Aamir Khan Girlfriend: आमिर खान ने हाल ही में दुनियावालों के आगे कबूल कर लिया है कि वो पिछले एक साल से गौरी स्प्रैट नाम की महिला को डेट कर रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aamir Khan Girlfriend: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की जिंदगी में फिर प्यार ने दस्तक दी है। उन्होंने हाल ही में दुनियावालों के आगे कबूल कर लिया है कि वो पिछले एक साल से गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) नाम की महिला को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दंगल स्टार ने अपने रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी दी हैं।
आमिर आज यानि 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं, इससे पहले उन्होंने मीडिया के सामने अपने प्यार का ऐलान किया। कपल हाथों में हाथ डाले मीडिया के सामने आया था लेकिन प्राइवेसी के चलते उनकी तस्वीरें नहीं शेयर की गईं।
आमिर खान से कब हुई गौरी की मुलाकात?
पीके स्टार ने बताया कि वो पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। गौरी बेंगलुरू से है और डेढ़ साल पहले दोनों की बातचीत शुरू हुई। गौरी मुंबई में थीं जब दोनों अचानक मिले और तबसे संपर्क में थे। आमिर ने कहा कि सब अचानक और अपने आप ही हो गया।
आमिर ने खुलासा किया कि गौरी उनके साथ आमिर खान प्रोडक्शन में काम करती रही हैं। इवेंट के दौरान सुपरस्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे उनके लिए आइकॉनिक रोमांटिक सॉन्ग ‘कभी कभी मेरे दिल में’ भी गाया था।
Advertisement
गौरी से तीसरी शादी रचाने वाले हैं आमिर खान?
आमिर ने अपने मैरिज प्लान पर खुलासा करते हुए कहा- "मुझे नहीं पता कि 60 की उम्र में मुझे शादी शोभा देती है या नहीं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे इतने अच्छे रिश्ते हैं।"
गौरी स्प्रैट का एक छह साल का बेटा भी है। उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही थी जो जेंटल और समझदार हो और वो आमिर को पाकर खुश हैं। आमिर कहते हैं कि यह एक सीरियस रिलेशनशिप है।
Advertisement
आमिर और गौरी का परिवार भी इस रिश्ते से खुश है। आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में इफ्तार पार्टी में अपने इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों को गौरी से मिलवाया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 07:11 IST