sb.scorecardresearch

Published 21:18 IST, October 8th 2024

एक अच्छी फिल्म हमेशा अच्छी ही होती है, चाहे वह किसी भी भाषा की क्यों न हो: एआर रहमान

मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने अपने 32 साल के करियर में तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्म उद्योग की फिल्मों के लिए संगीत दिया है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी फिल्म हमेशा अच्छी होती है चाहे वह किसी भी भाषा में क्यों न हो।

Follow: Google News Icon
  • share
AR Rahman
AR Rahman | Image: lycaproductions

70th national film award: मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने कहा कि एक अच्छी फिल्म हमेशा अच्छी होती है चाहे वह किसी भी भाषा में क्यों न हो। रहमान ने अपने 32 साल के करियर में तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्म उद्योग की फिल्मों के लिए संगीत दिया है। संगीतकार 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए हैं, जहां उन्हें अपने लगातार सहयोगी रहे मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्वसंगीत का पुरस्कार मिलेगा।

रहमान ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘फिल्म सबकी होती है। पूर्व, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण। अच्छी फिल्म अच्छी फिल्म होती है। चाहे वह तमिल, हिंदी, पंजाबी, बंगाली या मलयालम हो। इसमें कोई सीमा नहीं होती।’ रहमान (51) ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनका सातवां राष्ट्रीय पुरस्कार ‘रत्नम’ की फिल्म के लिए आया है।

निर्देशक ने रहमान को 1992 की 'रोजा' में काम करने का मौका दिया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन श्रेणी में अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा, 'यह सातवां राष्ट्रीय पुरस्कार है और मैं ईश्वर और उन सभी फिल्म निर्माताओं का बहुत-बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे ये राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने में मदद की, विशेषकर श्री मणिरत्नम का।' 

यह भी पढ़ें… मिथुन चक्रवर्ती ही नहीं इन कलाकारों को भी मिला सम्मान, देखें लिस्ट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:18 IST, October 8th 2024