अपडेटेड 29 November 2024 at 21:52 IST
'खा पीकर चलते बने, अब फिर...', धर्मेंद्र के फार्महाउस पर आए 2 खास मेहमान, एक्टर ने शेयर की तस्वीर
धर्मेंद्र के घर में इस बार एक नहीं दो मेहमान पहुंचे, जिनकी वीडियो उन्होंने शेयर कर एक मजेदार कैप्शन भी लिखा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। वह जब भी वहां जाते है, वहां से जुड़े अनमोल पल फैंस के साथ जरूर शेयर करते है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इससे पहले फार्महाउस में आई गिलहरी और मोर की तस्वीरें शेयर की थी। मगर अब उनके घर में एक नहीं दो मेहमान पहुंचे। उन्हाेंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर की ग्रिल पर बैठे दो लंगूर देखे जा सकते हैं।
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “दोस्तों, जंगल में पहले मोर आए खा पी कर चलते बने..अब ये जनाब आ गए हैं..जाने क्या करेंगे।''
अगस्त माह में धर्मेंद्र ने गिलहरी के साथ खेलती एक प्यारी वीडियो शेयर की थी। क्लिप में गिलहरी धर्मेंद्र के पैर पर दौड़ती हुई दिखाई दी थी और धर्मेंद्र कह रहे थे- इस जीव को देखो यह कितना प्यारा है, हमें इन जीवों से सीखना चाहिए।
Advertisement
बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 1960 के दशक के मध्य में 'आई मिलन की बेला', 'फूल और पत्थर', 'आए दिन बहार के', 'आंखें', 'शिकार', 'आया सावन झूम के', 'जीवन मृत्यु', 'मेरा गांव मेरा देश', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', "यादों की बारात", "दोस्त", "शोले", "हुकूमत", "आग ही आग", "द बर्निंग ट्रेन",'जुगनू' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की।
1990 के दशक की कई सफल फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं में दिखाई दिए, जिनमें 'प्यार किया तो डरना क्या', 'लाइफ इन ए... मेट्रो', 'अपने', 'जॉनी गद्दार' और 'यमला पगला दीवाना' के नाम शामिल हैं।
Advertisement
हाल के दिनों में, 80 वर्षीय अभिनेता को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में उलझा जिया' जैसी फिल्मों में देखा गया।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में वह दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ नजर आए। इसके बाद वे श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा के साथ भी दिखे। यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 November 2024 at 21:52 IST