sb.scorecardresearch

Published 19:48 IST, November 30th 2024

'लड़की काम करती है, तो लोग उसे...', अक्षरा सिंह ने भेदभाव पर कही दिल की बात

अक्षरा सिंह ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के माध्यम से वास्तव में समाज में लड़के और लड़कियों के बीच होने वाले भेदभाव को लेकर व्यंग्य किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Akshara Singh
Akshara Singh | Image: instagram

Akshara Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लड़कों और लड़कियों को लेकर बेहद खूबसूरत बात कही है।

भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “हमारे यहां जब कोई पुरुष नाम करता है, तो सभी उसकी सराहना करते हैं और वही काम यदि लड़की करती है, तो लोग उसे हतोत्साहित करते हैं। कोई भी उसकी सराहना नहीं करता है।“

अक्षरा सिंह ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के माध्यम से वास्तव में समाज में लड़के और लड़कियों के बीच होने वाले भेदभाव को लेकर व्यंग्य किया है। अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने प्रोजेक्ट के लिए कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हैं, जहां से वह आए दिन एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर रही हैं। हाल ही में 'धड़कन' अभिनेत्री ने काले रंग की पोशाक में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।

अभिनेत्री कश्मीर से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, " अजब कशिश है तेरे शहर में मुझे जानां, कोई भी रुत हो वो कश्मीर जैसा लगता है।" अभिनेत्री ने पोस्ट में प्रशंसकों से यह भी पूछा कि "कश्मीरी गेटअप में मैं कैसी लग रही हूं?" इससे पहले उन्होंने आरामदायक आउटफिट में अपनी फ्रेश तस्वीरों के साथ शानदार कैप्शन भी दिया और लिखा, " ऊर्जा ही बढ़ती है, इसे साझा करें।"

इस बीच अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री का 'तेवर' गाना जमकर धमाल मचा रहा है। 'सत्यमेव जयते' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह फिल्म इंडस्ट्री को 'सत्या', 'सरकार राज', 'मां तुझे सलाम', 'धड़कन', 'तबादला', 'सत्य', 'प्रेम विवाह', 'साथिया', 'दिलेर', 'तबादला', 'सौगंध गंगा मैया के' जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। इसके साथ ही अक्षरा 'बिग बॉस ओटीटी' समेत 'सर्विस वाली बहू', 'पोरस', 'काला टीका' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: 'घर बुलाया और फिर बेडरूम में...' ऐश्वर्या राय संग 'जोश' में दिखे एक्टर पर यौन शोषण के आरोप, FIR दर्ज

Updated 19:48 IST, November 30th 2024