पब्लिश्ड 09:15 IST, February 5th 2025
Election: तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 46 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
कुल 44 निर्दलीय सहित 46 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि मुकाबला सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अभिनेता से नेता बने सीमान की पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) के बीच है।
Tamil Nadu's Erode East Seat: तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान भारी पुलिस सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। यहां मतदान के लिए 53 स्थानों पर 237 बूथ बनाए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि ठंड की वजह से मतदान की शुरुआत में मतदाताओं की संख्या कम रही, लेकिन बाद में दिन में अधिक मतदाताओं के आने की उम्मीद है।
कुल 44 निर्दलीय सहित 46 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि मुकाबला सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अभिनेता से नेता बने सीमान की पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) के बीच है। द्रमुक ने पूर्व विधायक वी सी चंद्रकुमार को मैदान में उतारा है जबकि एम के सीतालक्ष्मी एनटीके की पसंद हैं।
मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले साल कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण कराए जा रहे उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
इरोड पूर्व क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि नौ बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है और वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। जिलाधिकारी राजा गोपाल सुंकारा मतदान करने वाले शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: मतदान से पहले ऐसे चेक करें अपना पोलिंग बूथ, वोट डालते समय अपने साथ जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट्स
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 09:15 IST, February 5th 2025