पब्लिश्ड 08:13 IST, February 5th 2025
Delhi Election: मतदान से पहले ऐसे चेक करें अपना पोलिंग बूथ, वोट डालते समय अपने साथ जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट्स
वोट डालने के लिए सबसे पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर कर लें। वहीं, कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर से ही आप अपना पोलिंग बूथ जान सकते हैं।

Delhi Election 2025: देश के राजधानी दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता आज नई सरकार चुनने जा रहे हैं। दिल्ली में वोटिंग का दिन है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जा रहे हैं। अगर आप भी वोट देने जा रहे हैं, तो आइए आपके काम को थोड़ा आसान बना देते हैं। आइए जानते हैं कि वोट देने से पहले मतदाता अपना पोलिंग स्टेशन कैसे चेक कर सकते हैं?
वोट डालने के लिए सबसे पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर कर लें। वहीं, कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर से ही आप अपना पोलिंग बूथ जान सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...
ऐसे खोजें अपना पोलिंग बूथ
- पोलिंग बूथ खोजने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां आपको Know Your Polling Station का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां आपके EPIC No. मांगा जाएगा। आपके वोटर आईडी कार्ड पर ये नंबर होगा, उसे दर्ज करें। फिर, आपको कैप्चा वेरिफिकेशन दर्ज कर सर्च पर क्लिक करना है।
- बस इसके बाद आपके सामने पोलिंग बूथ से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
मोबाइल ऐप से ऐसे करें चेक
- आप चाहे तो Voter Helpline ऐप से भी अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको Voter Service का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आगे Know your polling station details के ऑप्शन पर जाएं और यहां केवल अपना EPIC No. डालें और आपके सामने पोलिंग बूथ की जानकारी आ जाएगी।
बिना वोटर आईडी कार्ड के ऐसे दे सकते हैं वोट
मतदान के लिए जाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो आपको समस्या होगी। वोट करते समय अपने साथ अपना वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड लेकर जाएं। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। कार्ड कहीं गुम हो गया है, तो भी आप वोट डाल सकते हैं। चुनाव आयोग ने ऐसे 12 डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, जिसमें से किसी एक के भी होने पर आप वोट डाल सकते हैं। वो डॉक्यूमेंट्स ये हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID)
- सर्विस आईडी कार्ड
- पोस्ट ऑफिस/बैंक की पासबुक
- लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- पेंशन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- एमपी-एमएलए या एमएलसी द्वारा जारी ऑफिशियल आईडी कार्ड
यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली की वो 5 हॉट सीटें, जहां सबसे रोचक है मुकाबला... बदल सकती हैं पूरा सियासी समीकरण
अपडेटेड 08:13 IST, February 5th 2025