अपडेटेड 24 October 2024 at 17:04 IST

UP By Election: मीरापुर सीट पर RLD ने खोले पत्ते, मिथलेश पाल कैंडिडेट, NDA में कौन कहां से उम्मीदवार

2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली आरएलडी के हिस्से में अब एक बार फिर मीरापुर विधानसभा सीट एनडीए की ओर से हिस्से में आई है।

Follow : Google News Icon  
jayant-cm-yogi-akhilesh-yadav
मीरापुर सीट पर RLD ने खोले पत्ते, मिथलेश पाल कैंडिडेट, NDA में कौन कहां से उम्मीदवार | Image: ANI/PTI/PTI

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से बीजेपी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं अब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने भी मीरापुर विधानसभा सीट से अपने पत्ते खोले हैं। मीरापुर विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव के लिए आरएलडी ने मिथलेश पाल को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले इस सीट से राष्ट्रीय लोकदल के नेता चंदन सिंह चौहान साल 2022 में विधायक निर्वाचित किए गए थे। गुर्जर समुदा से आने वाले चंदन सिंह चौहान मीरापुर से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने बीजेपी के प्रशांत चौधरी को 27 हजार से भी ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।  

2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली आरएलडी के हिस्से में अब एक बार फिर मीरापुर विधानसभा सीट एनडीए की ओर से हिस्से में आई है। इस सीट से आरएलडी नेता मिथलेश पॉल एनडीए की ओर से ताल ठोकेंगी। वहीं इसके अलावा एनडीए ने अपनी कुल 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसके पहले भी आरएलडी ने यूपी के होने वाले इन उपचुनावों में दो सीटों की मांग की थी जिसमें पहला दावा उसका मीरापुर सीट को लेकर ही था। हालांकि अब उसे ये सीट मिल भी गई है लेकिन अब ये देखना है कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।


कैसा है मीरापुर विधानसभा सीट का मिजाज?

मीरापुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2022 में राष्‍ट्रीय लोक दल ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में आरएलडी ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। 2022 में राष्‍ट्रीय लोक दल से चंदर चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रशांत गुर्जर को 27380 वोटों के मार्जिन से हराया था। 
इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव जीतकर वो संसद पहुंच गए जिसके बाद ये सीट खाली हो गई अब 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए ने ये सीट आरएलडी के खाते में दे दी है जहां से मिथलेश पाल को उम्मीदवार बनाया गया है। मीरापुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आती है। 2022 में मीरापुर में कुल 49.57 प्रतिशत वोट पड़े।


UP विधानसभा उपचुनाव के लिए NDA ने जारी की सूची

  • अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा से धर्मराज निषाद को एक बार फिर से मौका दिया है। इसके पहले वो बसपा से 3 बार विधायक रह चुके थे और एक बार बसपा सरकार में मंत्री भी रहे थे। साल 2022 में  छोड़कर बीजेपी में आए थे।
  • मिर्जापुर की मंझवा से सुचिस्मिता मौर्य को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले वो साल 2017 में इस सीट से विधायक रहीं हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंटवारे में ये सीट निषाद पार्टी को दे दी थी।
  • अलीगढ़ की खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर को बीजेपी ने टिकट दिया है। वो पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं।
  • प्रयागराज की फूलपुर से दीपक पटेल पूर्व बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं, पूर्व विधायक भी रहे हैं।
  • मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पहले ही बीजेपी RLD को देने को कह चुकी, अब आरएलडी ने इस सीट से मिथलेश पाल को मैदान में उतारा है।
  • मुरादाबाद की कुंदरकी से रामवीर ठाकुर को बीजेपी ने टिकट दिया है। इसके पहले वो बीजेपी से 2  बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीते नहीं..
  • मैनपुरी की करहल से जिस अनुजेश यादव को BJP ने उतारा है उनकी शादी आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन से हुई है, इन्होने हाल ही मे सपा से नाता तोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी।
  • गाजियाबाद से उतारे गए संजीव शर्मा बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं, 6 साल से गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष हैं, पहली बार मौका मिला है चुनाव लड़ने का।
  • कानपुर की शीशामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। 

यह भी पढ़ेंः BREAKING: शरद पवार को झटका, घड़ी सिंबल अजित पवार के पास ही रहेगा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 17:04 IST