Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 13:39 IST

राष्ट्रपति से लेकर तीनों सेनाध्यक्षों तक हिंदू, फिर कैसे खतरे में सनातन? तेजस्वी के सवाल पर बवाल

सनातन को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा और कहा- 'PM, राष्ट्रपति, राज्यों के CM, सेनाध्यक्ष हिंदू हैं, फिर भी ये लोग कह रहे हैं कि धर्म खतरे में है।'

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
rjd leader tejashwi yadav
राजद नेता तेजस्वी यादव | Image:facebook
Advertisement

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनावों के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करके सियासत को भड़का दिया है। तेजस्वी यादव सनातन धर्म को लेकर विरोधियों के हमलों का जवाब दे रहे थे। हालांकि अब भारतीय जनता पार्टी ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेता इसे तुष्टिकरण की राजनीति बता रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का कहना है- 'देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग (बीजेपी) कह रहे हैं कि धर्म खतरे में है। धर्म को खतरे में बताने वाले ये नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान और भविष्य खतरे में है। किसान और कृषि खतरे में है। उद्योग-धंधे खतरे में हैं। बहन बेटियां और महिलाएं खतरे में हैं। शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है। महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है। जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री जी बात ही नहीं करना चाहते।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को झटका, प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने टिकट लौटाया

Advertisement

तेजस्वी के बयान पर BJP का पलटवार

तेजस्वी यादव के सवालों पर जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी सुचिता और सुशासन को लेकर उंगली उठाई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा कहते हैं कि RJD कांग्रेस के लोग जाति धर्म पर भटका रहे हैं। तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए विजय कुमार सिन्हा कहते हैं- 'सनातन की संतान कभी भयभीत नहीं होती हैं। तुष्टिकरण करने वाले लोग सत्ता हासिल करने की मानसिकता से भयभीत हैं। इनको लग रहा है कि आज सभी लोग नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहे हैं। ये हिंदू और मुस्लिम की बात नहीं हो रही है, बात सुचिता और सुशासन की हो रही है। RJD और कांग्रेस के लोग सुचिता और सुशासन पर क्यों नहीं बोलते?'

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं कि अगर कोई गलत नीति बनाएगा तो उसी आधार पर कहा जा रहा है। जिस तरह कर्नाटक में और आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समाज को आरक्षण देने का प्रयास किया गया उसी का विरोध हो रहा है। भारत को श्रेष्ठ बनाने में प्रधानमंत्री मोदी लगे हैं। लालू का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है।

चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव को घेरा

तेजस्वी की टिप्पणी पर LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर से उम्मीदवार चिराग पासवान कहते हैं- 'इसी को तुष्टीकरण की राजनीति कहते हैं।' चिराग का कहना है कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री है जो 140 करोड़ देशवासियों के लिए गरीब कल्याण की योजनाएं बनाते हैं। कौन सी ऐसी योजना है, जिसे धर्म के आधार पर बांटा गया? अगर देश में 81 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा है, उसमें कहीं भी ये नहीं देखा जा रहा है कि ये अनाज हिंदू को बांटा जा रहा है या मुसलमान को दिया जा रहा है। ये लोग जब ऐसी बातें करते हैं कि ये धर्म खतरे में है या वो धर्म खतरे में है तो ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। जिसका सबसे ज्यादा नुकसान बिहार को और भारत को है।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ‘दीमक’ की तरह खुद को चट कर रही है: सिंधिया

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 13:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo