अपडेटेड 26 April 2024 at 23:19 IST

रघुनाथ सिंह से नरेंद्र मोदी तक... वाराणसी लोकसभा क्षेत्र पर रही इन दिग्गजों की धाक; जानिए कितना अहम

Varanasi Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव की गूंज अब पूरे देश में सुनाई देने लगी है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

Follow : Google News Icon  
varanasi lok sabha seat
वाराणसी लोकसभा सीट | Image: Republic

Varanasi Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव की गूंज अब पूरे देश में सुनाई देने लगी है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में आज हम उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा क्षेत्रों में से एक 'वाराणसी' के बारे में जानेंगे। आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें रोहनिया, वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र पर लगातार 2 बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने जीत का परचम लहरा चुके हैं। ऐसे में इसबार भी इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।

स्टोरी की खास बातें

  • 2014 से ही वाराणसी से जीत रहे हैं पीएम मोदी
  • जानिए कितना अहम है वाराणसी लोकसभा क्षेत्र
  • ये नेता रह चुके हैं वाराणसी सीट से सांसद

2014 से ही वाराणसी सीट पर रही है पीएम मोदी की धाक

इस लोकसभा क्षेत्र पर लगातार 3 बार से बीजेपी की धाक रही है। 2009 में BJP के मुरली मनोहर जोशी और 2014 से पीएम मोदी इस सीट से सांसद हैं। 

सालसांसदपार्टी
1962रघुनाथ सिंहकांग्रेस
1967सत्य नारायण सिंहCPI
1971राजाराम शास्त्रीकांग्रेस
1977चंद्र शेखरजनता पार्टी
1980कमलापति त्रिपाठीकांग्रेस
1984श्यामलाल यादवकांग्रेस
1989अनिल शास्त्रीजनता दल
1991श्रीश चंद्र दीक्षितबीजेपी
1996-99शंकर प्रसाद जायसवालबीजेपी
2004राजेश कुमार मिश्राकांग्रेस

प्रमुख राजनीतिक दलों का वोट शेयर

सालBJPSPBSPINCAD
201963.918.5014.50
201456.44.45.97.30
200930.518.627.9109.9

2019 लोकसभा चुनाव परिणाम

विधानसभा क्षेत्रनरेंद्र मोदीशालिनी यादवअजय राय
रोहनिया1453795432217799
वाराणसी नॉर्थ1392793690539173
वाराणसी साउथ1049821929845299
वाराणसी कैंट1558132430241500
सेवापुरी128000599368685

नरेंद्र मोदी की वेबसाइट के मुताबिक, वाराणसी पहले से ही भारत की विरासत में एक विशेष स्थान के रूप में स्थापित होकर इतिहास रचने के लिए तैयार है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने इस प्राचीन केंद्र को दुनिया के सामने पृथ्वी पर सबसे स्वच्छ, जुड़े और संरक्षित स्थानों में से एक के रूप में प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रमुख अभियान पहले से ही परिणाम दिखा रहा है, प्रमुख घाटों पर वाई-फाई कनेक्टिविटी एक वास्तविकता है और जापानी शहर क्योटो के साथ एक विशेष साझेदारी समझौते से वाराणसी को भारत-जापान संबंधों और इसके मानवीय आयाम की विविधता और गहराई को प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी। प्रधान मंत्री ने भारतीय रेलवे की मदद से और कपड़ा और पावरलूम उद्योग को पुनर्जीवित करके क्षेत्र में रोजगार सृजन पर भी बड़ा जोर दिया है। 

आपको बता दें कि पीएम मोदी के नाम से ही ये सीट सबसे हाई-प्रोफाइल और वीवीआईपी सीट बन गई है। ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि इस लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी भारी मतों से इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला, PM मोदी के सामने भजनलाल ने बदला 'इंदिरा रसोई योजना' का नाम

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 January 2024 at 14:35 IST