sb.scorecardresearch

Published 13:13 IST, October 20th 2024

BREAKING: AAP ने पंजाब उपचुनाव के लिए जारी की लिस्ट, डेरा बाबा नानक से गुरदीप रंधावा को टिकट

पंजाब की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला शामिल है। फिलहाल AAP ने इन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Punjab CM Bhagwant Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान | Image: Facebook

Punjab By-Elections: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। उसके पहले आम आदमी पार्टी ने सभी 4 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

पंजाब की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट शामिल है। ये सीटें लोकसभा चुनावों में यहां का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के सांसद बनने पर खाली हुईं। फिलहाल उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कैंडिडेट उतार दिए हैं।

AAP ने गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह, बरनाला से धालीवाल को उम्मीदवार बनाया

आम आदमी पार्टी ने गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। हाल ही में वो शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। ढिल्लों को इस साल की शुरुआत में संयोजक और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी में शामिल किया था। हरिंदर सिंह धालीवाल बरनाला से और गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ेंगे।

धालीवाल संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हैं, जिनके सांसद बनने के बाद बरनाला विधानसभा सीट खाली हो गई है। गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक के पार्टी के निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी हैं। चब्बेवाल विधानसभा सीट से राज कुमार चब्बेवाल के बेटे ईशान चब्बेवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। तत्कालीन कांग्रेस विधायक राज कुमार चब्बेवाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने और होशियारपुर लोकसभा सीट जीतने के बाद ये सीट खाली हुई थी।

यह भी पढे़ं: सोरेन का दांव, लालू चित! झारखंड में चुनाव से पहले सीटों के लिए मारा-मारी

Updated 13:13 IST, October 20th 2024