अपडेटेड 11 July 2024 at 18:59 IST
चुनावों से पहले हरियाणा में गरमाई सियासत,मायावती के ऐलान पर हुड्डा बोले-वोट कटवा के लिए कोई जगह नहीं
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है, यहां वोट काटने वालों की कोई जगह नहीं हैं, लोग समझ चुके हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है, यहां वोट काटने वालों की कोई जगह नहीं हैं, लोग समझ चुके हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ये बयान मायावती के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने हरियाणा में विधानसभा चुनाव इण्डियन नेशनल लोकदल (INLD) के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया। हुड्डा ने इशारों ही इशारों में बसपा को वोट कटवा पार्टी करार दे दिया।
हरियाणा में INLD के साथ साथ चुनाव लड़ेगी BSP
हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं । इससे पहले यहां बड़ा खेला होता नजर आ रहा है। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल (INLD) के साथ मिलकर लड़ेगी।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिलसिलेवार पोस्ट में इस गठबंधन की जानकारी दी। उन्होंने X पर लिखा, ''हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी और इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर, अपने नये गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे। इसकी घोषणा मेरे आशीर्वाद के साथ आज चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गयी।''
Advertisement
मायवाती ने इनेलो के साथ गठबंधन का किया ऐलान
मायवाती ने एक और पोस्ट में लिखा, ''इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला तथा बसपा के आनन्द कुमार, राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनन्द और पार्टी के राज्य प्रभारी रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मेरे निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई।''
मायावती ने गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात
मायावती ने कहा, ''हरियाणा में सर्व समाज-हितैषी जन कल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के चलते इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है। मुझे उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी।'' हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं ।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 18:59 IST