अपडेटेड 10 March 2024 at 17:03 IST
'ना दूरी, ना खाई- मोदी हमारा भाई'... Azamgarh के मुस्लिमों ने लगाए नारे; बोले- PM वादे पर खरे उतरे
आजमगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कुछ स्थानीय मुसलमान भी नजर आए। मुसलमान समर्थकों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Narendra Modi Azamgarh : भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूते किले आजमगढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश में है। इसी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में एक बड़ी सभा की है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने आजमगढ़ की धरती से 34700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही पीएम मोदी ने यहां से लोकसभा चुनावों को लेकर भी हुंकार भरी। इसी रैली के दौरान कुछ स्थानीय मुसलमान समर्थकों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
आजमगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कुछ स्थानीय मुसलमान भी नजर आए। आजमगढ़ के एक निवासी का कहना है, 'इस बार देशभर के मुसलमानों का नारा है, 'ना दूरी है, ना खाई है, मोदी हमारा भाई है'। पीएम मोदी का वादा हमेशा खरा उतरा है और आगे भी रहेगा।'
PM ने दी आजमगढ़ को बड़ी सौगात
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ के साथ-साथ श्रावस्ती, चित्रकूट और अलीगढ़ एयरपोर्ट्स और लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने आजमगढ़ में 108 करोड़ रुपये के बजट से निर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने 11500 करोड़ रुपये की पांच प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
यह भी पढ़ें: गुजरात से मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र तक भगदड़; राहुल गांधी ने जितने राज्य नहीं घूमे,उससे अधिक कांग्रेस से इस्तीफे
Advertisement
PM मोदी ने आजमगढ़ को दिया नया नाम
उन्होंने कहा कि आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। मोदी ने कहा, ''आज मैं एक गारंटी देता हूं, यह कल का आजमगढ़ अब 'आजन्मगढ़' है, यह आजन्म गढ़ विकास का गढ़ रहेगा...आजन्म रहेगा, अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा, यह मोदी की गारंटी है।''
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, दिनेश (दिनेश लाल यादव निरहुआ) जैसा एक नौजवान उसे ढहा देता है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इसलिए परिवारवादी लोग इतने बौखलाए हुए हैं कि आए दिन मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है।'
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 17:03 IST