अपडेटेड 10 March 2024 at 14:45 IST
INDI गठबंधन का अंत? बंगाल में अकेले उतरी TMC, ममता ने सभी 42 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
TMC List: टीएमसी ने बहरामपुर से पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कृष्णा नगर से लोकसभा सीट की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा होंगी।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Loksabha Election : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी अकेले चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी की सीट बहरमपुर पर भी टीएमसी के उम्मीदवार खड़ा कर दिया है।
कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी। देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा। बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी।
यह भी पढ़ें: गुजरात से मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र तक भगदड़; राहुल गांधी ने जितने राज्य नहीं घूमे,उससे अधिक कांग्रेस से इस्तीफे
सभी 42 सीटों के लिए TMC की लिस्ट जारी
ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद अब तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। टीएमसी ने बहरामपुर से पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कृष्णा नगर से लोकसभा सीट की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा होंगी।
Advertisement
INDI गठबंधन का लगभग अंत?
ममता बनर्जी के अकेले मैदान में उतर जाने के बाद अब लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित होने से पहले ही इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी INDI गठबंधन का लगभग अंत हो गया है। बिहार की राजधानी पटना से 23 जून 2023 को INDI गठबंधन की नींव रखी गई थी। उसके इस गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार माने जाते हैं। हालांकि बिहार में नीतीश कुमार, यूपी में जयंत चौधरी हाल ही में INDI गठबंधन से अलग हो गए थे।
जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के भी गठबंधन से अलग होने की चर्चाएं हैं। केरल में सीपीआई लगभग गठबंधन से बाहर हैं, क्योंकि ममता बनर्जी की तरह ही केरल में सीपीआई अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। सीपीआई ने पिछले दिनों लिस्ट जारी की थी, जिसमें राहुल गांधी की वायनाड सीट से भी सीपीआई ने अपना उम्मीदवार उतारा।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 14:45 IST