अपडेटेड 31 October 2024 at 11:49 IST

Maharashtra: शिवसेना के ‘लापता’ विधायक श्रीनिवास वनगा घर लौटे, टिकट कटने के बाद फूट-फूटकर रोए थे

Palghar: लौटने के बाद वनगा ने कहा, “मुझे आराम की जरूरत थी, लिहाजा मैंने कुछ दिन घर वालों और अन्य लोगों से दूर रहने का फैसला किया।”

Follow : Google News Icon  
Shrinivas Vanga
‘लापता’ विधायक श्रीनिवास वनगा घर लौटे | Image: x

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के पालघर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के विधायक श्रीनिवास वनगा दो दिन तक ‘लापता’ रहने के बाद घर लौट आए हैं।

इससे पहले परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। सोमवार शाम से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। वनगा के परिवार ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी।

लोगों से दूर रहने का फैसला किया- श्रीनिवास वनगा 

बुधवार को लौटने के बाद वनगा ने कहा, “मुझे आराम की जरूरत थी, लिहाजा मैंने कुछ दिन घर वालों और अन्य लोगों से दूर रहने का फैसला किया।” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह दो दिन कहां थे।

वनगा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी का साथ देकर बहुत बड़ी गलती की है। 

Advertisement

चुनाव लड़ने का नहीं मिला टिकट

भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामन वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा ने 2019 के चुनाव में पालघर (सुरक्षित) सीट से अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना के विभाजन के बाद उन्होंने शिंदे का समर्थन किया था। उन्हें उम्मीद थी की पार्टी की तरफ से उन्हें इस बार भी उम्मीदवार बनाया जाएगा। हालांकि पार्टी ने पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को उम्मीदवार बनाया है, जो जून 2022 में अविभाजित शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ हुई बगावत में शिंदे के साथ थे।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: 2 नामांकन पत्र फिर चालबाजी... नवाब मलिक के नॉमिनेशन से क्यों चढ़ा सियासी पारा?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 October 2024 at 11:48 IST