अपडेटेड October 30th 2024, 13:20 IST
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बड़ा खेल हुआ। मंगलवार (29 अक्टूबर) को अनोखा दांव चलकर नवाब मलिक ने सियासत में खलबली मचा दी। एक ही सीट पर दो बार नामांकन कर उन्होंने अपनी चाल से सभी को चौंका दिया।
मुंबई के मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार के करीबी नवाब मलिक ने पहले तो निर्दलीय और फिर NCP (अजित पवार गुट) के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इसको लेकर काफी हंगामा मच गया।
दो नामांकन भरने के बाद नवाब मलिक ने खुद को NCP का ही आधिकारिक उम्मीदवार बताया। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर दिया है। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है। हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया। अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं।
नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय के बाद NCP उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेशन फाइल कर बड़ा दांव चल दिया है। BJP के शीर्ष नेताओं ने अजित पवार ने संकेत दे दिया था कि वह नवाब मलिक को टिकट न दें। उनकी बेटी सना मलिक को इस बार चुनाव लड़ने का टिकट मिला है।
ऐसे में नवाब मलिक के चुनाव लड़ने पर आखिरी दिन तक सस्पेंस बना रहा। ऐंड मोमेंट पर निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरकर उन्होंने साफ कर दिया कि वह चुनावी मैदान में उतरेंगे। लेकिन इसके बाद उन्हें NCP (अजित पवार) ने अपना उम्मीदवार बना दिया।
NCP से उनके पर्चा भरने पर महायुति गठबंधन में टकराव की स्थिति बनने लगी है। गठबंधन की सहयोगी शिवेसना (शिंदे गुट) ने भी इस सीट से सुरेश पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। वहीं, BJP ने साफ कर दिया कि वह नवाब मलिक को अपना समर्थन नहीं देगी और शिवसेना के कैंडिडेट को ही समर्थन देगी।
BJP की मुंबई ईकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि हमारा रुख एकदम स्पष्ट है। हमारा मानना है कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का हक है... यहां सवाल NCP के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है। आशीष शेलार ने कहा कि दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों को लेकर अपना रुख हम बार-बार साफ कर चुके हैं। देवेंद्र फडणवीस ने यह बात पहले कही है और अब मैं भी यही कह रहा हूं। नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता।
पब्लिश्ड October 30th 2024, 12:47 IST