अपडेटेड 21 November 2024 at 12:31 IST

महाराष्ट्र बिटकॉइन घोटाला: सियासी भूचाल के बाद एक्शन में CBI, गौरव मेहता के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज

Maharashtra Bitcoin Scam: महाराष्ट्र बिटकॉइन स्कैम मामले में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि CBI ने गौरव मेहता के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

Follow : Google News Icon  
Bitcoin
महाराष्ट्र बिटकॉइन स्कैम | Image: Pexels

Maharashtra Bitcoin Scam: महाराष्ट्र बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट स्कीम घोटाला मामले को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। पुणे के पूर्व आईपीएस की ओर से किए गए खुलासे के बाद महाराष्ट्र में भूचाल आ गया है। इन सबके बीच सूत्रों के हवाले से जानकार सामने आई है कि सीबीआई ने गौरव मेहता के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया है। सीबीआई ने स्कैम मामले में गौरव मेहता को समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। हालांकि, अभी गौरव मेहता की तरफ से कोई जवाब नही आया है।

बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट स्कीम में पब्लिक के साथ हुए फ्रॉड मामले में सीबीआई ने क्रिमिनल केस दर्ज किया है। CBI ने अजय भारद्वाज और Late अमित भारद्वाज और कुछ अन्यो के खिलाफ केस दर्ज किया है। आम जनता को इस स्कैम में ठगा गया था। सीबीआई से पहले स्टेट पुलिस ने देश भर में इस घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी।

कौन है गौरव मेहता?

क्रिप्टोकरेंसी का मामला 2018 का बताया जा रहा है। मामले में गौरव मेहता का नाम सामने आया है, एक IT कंपनी में काम करता है। इस पूरे मामले में गौरव मेहता एक अहम गवाह माना जा रहा है। मामला पुणे पुलिस को 6600 करोड़ रुपये के बड़े क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में सहायता करने वाली एक कंसल्टेंसी से जुड़ा था।

गौरव के घर छापा मारने पहुंची ED

ईडी ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के बिटकॉइन मामले से कथित तौर पर जुड़े गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ स्थित परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह तलाशी धनशोधन मामले की जारी जांच के तहत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता एवं बारामती से सांसद सुप्रिया सुले तथा कांग्रेस नेता नाना पटोले पर मौजूदा चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके नेताओं ने एक रिकॉर्डिंग सुनाई जिसमें सुले की आवाज होने का आरोप लगाया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Exit Polls: करहल विधानसभा के Exit Poll में किसकी जीत, दाव पर है अखिलेश यादव की साख

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 21:57 IST