Published 17:00 IST, October 20th 2024
'यहां भी कांग्रेस का हरियाणा वाला हाल होगा', MVA में चल रहे घमासान के बीच शरद पवार से बोले अबू आजमी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान जारी है। इस बीच सपा नेता ने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।
Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा की गई। इसके बाद गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची चल रही है। इस बीच रविवार, 20 अक्टूबर को महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। मगर सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अब भी पेंच फंसा है। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जिस तरह कांग्रेस और सपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था फिलहाल वो बात महाराष्ट्र में बनती नजर नहीं आ रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान जारी है। दरअसल, समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 12 सीटें हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। इस कड़ी में सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस बीच रविवार को सपा नेता अबू आजमी ने NCP प्रमुख शरद पवार (sharad Pawar) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अबू आजमी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।
हरियाणा चुनाव के परिणाम महाराष्ट्र में ना हो-अबू आजमी
अबू आजमी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यहां तक कह डाला कि सीट शेयरिंग पर अगर बात नहीं बनी तो महाराष्ट्र में कांग्रेस का हरियाणा वाला हाल होगा। मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए सपा नेता ने अपने X पोस्ट में लिखा, अभी वक्त की जरूरत है की महाविकास अघाड़ी मजबूत हो, हरियाणा चुनाव के परिणाम महाराष्ट्र में दोहराए ना जाए इसका खास ध्यान रखने की जरूरत है। जिन सीटों की घोषणा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा की गई उन सीटों को उन्होंने स्वयं जांचा है, इन सीटों पर सपा के लड़ने की वजह और उनके जीतने का समीकरण विस्तार में शरद पवार जी को बताया गया। शरद पवार जी ने कल होने वाली महाविकास अघाड़ी की बैठक में मुझे बुलाकर इन मुद्दों पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
सीट शेयरिंग को लेकर सपा-कांग्रेस के बीच फंसा पेंच
हरियाणा विधानसभा चुनावों ( Haryana Assembly Election ) में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी कहीं न कहीं बैकफुट पर आ गई है। मगर INDI गठबंधन के हौसले बुलंद है। जिस सपा ने कांग्रेस से बिना पूछे यूपी में उपचुनावों के लिए कैंडिडेट तय कर दिए वो चाहती है कि महाराष्ट्र में बिना उनसे पूछे सीटों की शेयरिंग न हो। इतना ही नहीं, जिन सीटों पर पिछली बार कांग्रेस के उम्मीदवार जीते थे वो सीटें भी अब सपा मांग रही है।
अबू आजमी ने MVA को दी चेतावनी
अबू आजमी ने पहले भी कहा चुके हैं कि महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एस.पि.), या शिवसेना (उबाठा) हो, वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए या बिना विश्वास में लेते हुए विधानसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हैं, तो इसका मतलब है कि वह समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते। अब देखना होगा कि महाविकास अघाड़ी की बैठक में सीट शेयरिंग पर क्या फैसला लिया जाता है।
Updated 17:00 IST, October 20th 2024