Published 15:36 IST, October 20th 2024
Maharashtra BJP List: फडणवीस से नितेश राणे-गिरीश महाजन तक,BJP ने किसे कहां से दिया टिकट...पूरी लिस्ट
Maharashtra: BJP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 99 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।
Maharashtra News: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 99 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) नागपुर साउथ वेस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) कामठी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक महीने का समय बचा है, ऐसे में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की ओर से पत्ते खोले जाने लगे हैं। घटकों के बीच सीटों के बंटवारा लगभग फाइनल होने के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने 13 महिलाओं के नामों की घोषणा की है, जिसमें अशोक चव्हाण की पत्नी श्रीजया अशोक चव्हाण का भी नाम शामिल है, जो भोकर सीट से चुनाव लड़ेंगी।
बीजेपी की पहली लिस्ट में शामिल प्रमुख नाम
अन्य प्रमुख नामों में जामनेर से मंत्री गिरीश महाजन और बल्लारपुर से मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का नाम शामिल है। उसके अलावा वांड्रे वेस्ट से आशीष शेलार, मालाबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले, घाटकोपर पश्चिम से राम कदम और कंकावली से नितेश राणे को टिकट मिला है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में कौन-कौन शामिल? (Maharashtra BJP Candidate List)
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा (Maharashtra Election)
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार महाराष्ट्र में NDA और INDI गठबंधन के बीच सीधी फाइट होगी। महाराष्ट्र में NDA मतलब महायुति है, जिसमें बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। INDI गठबंधन मतलब महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है। शिवसेना और एनसीपी के दो धड़ों में बंटने के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में ये सियासी लड़ाई और भी दिलचस्प हो जाती है।
Updated 16:46 IST, October 20th 2024