Updated April 20th, 2024 at 18:11 IST

दूसरे चरण के मतदान से पहले हेमा मालिनी ने झोंकी ताकत, बेटी ईशा और अहाना देओल को भी मथुरा में उतारा

1991 से 1999 तक मथुरा चार बार बीजेपी का गढ़ रहा। 2004 में मथुरा कांग्रेस के खाते में गई। हालांकि 2014 और 2019 में फिर बीजेपी जीती।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल | Image:ANI
Advertisement

Hema Malini: 18वीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट पर भी चुनाव होना हैं। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार अभिनेत्री हेमा मालिनी को उतारा है। तीसरी बार में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार में भी ताकत लगा रखी है। शनिवार को हेमा मालिनी के लिए प्रचार में उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी उतरीं।

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना देओल ने अपनी मां के लिए मथुरा में चुनाव प्रचार किया। दोनों बांकेबिहारी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान बांकेबिहारी जी के सामने माथा टेका और दिव्य आशीर्वाद लिया। एक्ट्रेस ने मथुरा और वृंदावन में विकास और संरक्षण प्रयासों की सराहना की।

Advertisement

ईशा देओल ने की मथुरा की प्रशंसा

ईशा देओल का कहना है- 'मथुरा के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है। मैं कुछ समय बाद यहां आ रही हूं और यहां बहुत विकास हुआ है। यहां बहुत अच्छा लग रहा है। और खास बात ये है कि विकास के साथ-साथ सभी ने विकास के साथ-साथ वृन्दावन की गलियों, उसकी विरासत का भी ध्यान रखा है, उसे अच्छे से संरक्षित किया है।' ईशा ने हेमा मालिनी को मथुरा के लोगों का समर्थन मिलने का दावा करते हुए चुनाव में अपनी मां की जीत पर भरोसा जताया।

Advertisement

मथुरा में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा है?

हेमा मालिनी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगातार तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। 1991 से 1999 तक मथुरा चार बार बीजेपी का गढ़ रहा। 2004 में मथुरा कांग्रेस के खाते में गई। 2009 में आरएलडी के जयंत चौधरी मथुरा से सांसद बने। 2014 में बीजेपी ने हेमा मालिनी को मैदान में उतारा, जिन्होंने जीत हासिल की। 2019 के चुनाव में हेमा के पति अभिनेता धर्मेंद्र ने भी उनके लिए प्रचार किया और उनके पक्ष में भारी भीड़ जुटाई। डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण 2019 में एक बार फिर मथुरा में कमल खिला और हेमा मालिनी सांसद बनीं।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को डबल झटका, दो नेता भाजपा में शामिल

Advertisement

Published April 20th, 2024 at 17:22 IST

Whatsapp logo