अपडेटेड 10 January 2024 at 16:06 IST
यूपी में लीड करने की मांग, अहंकार को जेब में रखने की सलाह... SP ने कांग्रेस को यूं दिखाया आईना!
Loksabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को उन्हीं सीटों पर लड़ने की सलाह दी है, जिसपर वो जीतने का दावा कर सकते हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Loksabha Elections 2024: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया। सपा ने Congress से कहा कि पहले आप कौन-कौन सी सीट जीत सकते हैं और कौन-सी सीट पर आप लड़ना चाहते हैं, उसकी लिस्ट दीजिए। सपा ने कांग्रेस को उन्हीं सीटों पर लड़ने की सलाह दी है, जिसपर वो जीतने का दावा कर सकते हैं।
स्टोरी की खास बातें
- गठबंधन की बैठक में सपा ने दिखाया कांग्रेस को आईना
- जीतने वाली सीट पर ही कांग्रेस को लड़ने की दी सलाह
- सपा ने कहा- अहंकार को साइड में रखकर चुनाव लड़ें
जीतने वाली सीट पर ही कांग्रेस को लड़ने की दी सलाह
Congress की तरफ से कहा गया कि यूपी में Congress को 25 सीटें चाहिए। सपा ने कहा- 'गठबंधन में सभी वही सीटें लड़ें जो जीत सकते हैं। गठबंधन में आपसी ego को दूर रख हकीकत के साथ लड़ना चाहिए। सपा ने सभी 80 सीटों पर सर्वे किया हुआ है। ऐसे में सभी सीटों पर कौन और किसका candidate जीत सकता है, इसका आकलन पार्टी और अखिलेश के पास है।'
सपा ने कहा- 'हम केवल सीटों के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए लड़ेंगे और Congress को भी यही करना चाहिए। केवल लड़ने के लिए नहीं लड़ना है, बल्कि जीतने के लिए लड़ना है। इसलिये Congress उन सीटों पर ही अपने candidate का नाम दे, जहां उसकी अच्छी पैठ है या वो जीत सकते हैं।
यूपी में लीड करने की मांग
सपा ने कहा- 'समाजवादी पार्टी को यूपी में लीड करने दीजिए। ये गठबंधन के हित में होगा। 12 जनवरी को एक और बैठक होगी, जिसमें समाजवादी पार्टी अपने सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, विधायकों, विधानसभा में कैंडिडेट्स और विधानसभा प्रभारियों की लखनऊ में बैठक कर रही है। उसमें सभी से गठबंधन और कैंडिडेट्स को लेकर बंद लिफाफे में इनपुट मांगा गया है। उसके आधार पर 12 जनवरी को हम आपसे बात कर सकें और आपको भी 80 लोकसभा का विस्तार से रिपोर्ट बता सकें। आपको बता दें कि इस बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से और कांग्रेस की तरफ से मायावती को लेकर कोई जिक्र नहीं हुआ।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 16:06 IST