LIVE BLOG

अपडेटेड 9 January 2024 at 19:34 IST

LIVE UPDATES/ अहमदाबाद : PM मोदी का रोड शो, UAE के राष्ट्रपति रहे मौजूद; दोनों देशों में हुए अहम समझौते

Lok Sabha Election Live Updates: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी 9 और 10 जनवरी को गुजरात में रहेंगे और फिर 12 को महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi and UAE President Mohammed bin Zayed Al Nahyan
पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान | Image: X- @narendramodi

9 January 2024 at 19:27 IST

यूएई के राष्ट्रपति संग पीएम मोदी का रोड शो

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रोड शो किया। इस दौरान पीएम के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला।


9 January 2024 at 19:21 IST

भारत-UAE की MoU हुआ साइन

अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।


Advertisement

9 January 2024 at 17:55 IST

PM Modi ने UAE के राष्ट्रपति का स्वागत किया

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया।


9 January 2024 at 17:24 IST

राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लंदन के टैविस्टॉक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।


Advertisement

9 January 2024 at 17:23 IST

पूर्वोत्तर राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज से पूर्वोत्तर राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह कल 10 जनवरी को असम भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक और कोर समिति की बैठक और 11 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक और कोर समिति की बैठक में भाग लेंगे।


9 January 2024 at 16:41 IST

सीट शेयरिंग को कांग्रेस और शिवसेना बीच बैठक

सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो चुकी है। कांग्रेस और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हो रही है। इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सीट बंटवारे की बैठक हुई थी। कांग्रेस की गठबंधन समिति के अध्यक्ष मुकुल वासनिक के घर में ये अहम बैठक हो रही है।  


9 January 2024 at 16:31 IST

सीट शेयरिंग को जल्द निपटा लेंगे- खड़गे

INDIA गठबंधन की सीट शेयरिंग पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "सीट शेयरिंग अपने-अपने क्षेत्र में किया जा रहा है और हमारी कमेटी जगह-जगह पर जाकर पूछ रही है और हम इसे जल्द से जल्द निपटा लेंगे।"


7 January 2024 at 19:57 IST

INDIA में मोदी हटाओ से ज्यादा कांग्रेस घटाओ की मानसिकता- BJP

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "इस गठबंधन(INDIA) के साथी मोदी हटाओ से ज्यादा कांग्रेस घटाओ की मानसिकता लेकर कहते हैं कि बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल में कांग्रेस नहीं चाहिए।"


7 January 2024 at 19:55 IST

सीट बंटवारे पर चारों तरफ अच्छी बातचीत- सलमान खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "विभिन्न दलों के साथ बैठक जारी रहेगी। हम बैठक में सबसे पहले वहां की सीटों के बारे हमारी समझ रख रहे हैं फिर उनसे उनका आंकलन पूछ रहे हैं। बातचीत बहुत अच्छे से हुई है। अगली बैठक हम कल करेंगे। कल आम आदमी पार्टी के साथ बैठक होगी। सीट बंटवारे पर चारों तरफ अच्छी बातचीत जारी है।"


7 January 2024 at 13:10 IST

मायावती ने किया ट्वीट

मायावती ने एक्स पर लिखा- 'अपनी व अपनी सरकार की खासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दागदार है।'

उन्होंने लिखा- 'साथ ही, तत्कालीन सपा प्रमुख द्वारा भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले व उपरान्त आर्शीवाद दिए जाने को कौन भुला सकता है और फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भूला सकती है। ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो यह उचित होगा।'


7 January 2024 at 13:08 IST

9-10 को गुजरात और 12 को महाराष्ट्र में रहेंगे पीएम

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 9 जनवरी को PM मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अहमदाबाद हवाई अड्डे से प्रतिष्ठित साबरमती आश्रम तक एक ऐतिहासिक रोड शो शुरू करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और संभावित रूप से एक रोड शो भी करेंगे। 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 January 2024 at 13:10 IST