अपडेटेड 19 April 2024 at 19:24 IST

कांग्रेस छोड़ा, BJP में गए, फिर कमलनाथ के पास वापस लौटे...18 दिन में क्यों बदला विक्रम अहाके का मन?

Madhya Pradesh Exclusive: छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने रिपब्लिक से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Vikram Ahake, the mayor of Chhindwara, joined the BJP on April 1
Vikram Ahake | Image: PTI

सत्यविजय सिंह

Madhya Pradesh Exclusive: कांग्रेस छोड़कर कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल होने वाले छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके एक नाटकीय घटनाक्रम में आज सुबह वापस कमलनाथ के पास लौट आए। इसको लेकर उन्होंने रिपब्लिक से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने 18 दिन में अपना मन बदलने का कारण बताया है।

क्या बोले विक्रम अहाके?

विक्रम अहाके ने रिपब्लिक अहाके से खास बातचीत में कहा- 'बीजेपी में जाने के बाद मैं असहज महसूस कर रहे था। बीजेपी में जाने का कोई दबाव नहीं था, लेकिन नगर पालिका में अल्पमत में होने की वजह से मुझे महापौर पद चले जाने का डर लग रहा था।' अहाके ने खुलासा किया कि बीजेपी में शामिल होने से एक दिन पहले वह कमलनाथ से मिले थे और कमलनाथ को यह बात भी बताई। हालांकि कमलनाथ के मना करने के बाद भी वह बीजेपी में शामिल हो गए।

विक्रम अहाके ने कहा कि जिस शख्स ने मुझे नार्मल आदमी से महापौर तक पहुंचाया, वक्त आने पर मैंने उसका साथ नहीं दिया। यह बात मुझे खटक रही थी, इसीलिए मैं वापस लौटा हूं और बहुत सुकून महसूस कर रहा हूं। बीजेपी में शामिल हुए अन्य नेता अपने विवेक से गए हैं वह अपना निर्णय खुद लेंगे मुझे वापस आकर अच्छा लग रहा है।'

Advertisement

नकुलनाथ के समर्थन का किया आग्रह

इससे पहले अहाके ने कहा कि कमलनाथ ने हमेशा निर्वाचन क्षेत्र की बेहतरी के लिए खुद को समर्पित किया, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, लोगों को उपचार प्रदान करना हो या विकास कार्य करना हो। अहाके ने वीडियो मैसेज में कहा, 'भविष्य में राजनीति करने के बहुत मौके मिलेंगे। मुझे नहीं पता कि मेरा क्या होगा। लेकिन अगर मैं आज अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ खड़ा नहीं हुआ तो यह ठीक नहीं होगा क्योंकि उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। मैं मतदाताओं से नकुलनाथ (और उनके पिता कमलनाथ) की भारी अंतर से जीत सुनिश्चित करने की अपील करता हूं।'
 

ये भी पढ़ेंः इजरायली हमले के बाद बम बांधकर पेरिस के ईरानी दूतावास के पास पहुंचा शख्स, पुलिस ने घेरा

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 19:24 IST