अपडेटेड 4 June 2024 at 10:43 IST
वाराणसी से अजय राय ने बनाई बढ़त तो फूले नहीं समा रहे, बोले- BJP की मिठाई धरी रह जाएगी, अब मोदी आगे
Varanasi Lok Sabha Seat Result 2024: शुरुआती रुझानों में खुद को आगे बढ़ते देख इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Varanasi Seat Narendra Modi vs Ajay Rai: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है। क्रिकेट में एक कहावत है कि जब तक आखिरी गेंद ना फेंका जाए खेल किसी के पाले में जा सकता है। इस बार चुनाव के मतगणना में भी यही देखने को मिल रहा है। बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी शुरुआती रुझानों में पिछड़ते नजर आए लेकिन जैसे-जैसे समय बिता वो आगे निकलते चले गए।
चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे से जो आंकड़ा जारी किया उसे देखकर बीजेपी समर्थकों को करारा झटका लगा। प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से पिछड़ रहे थे। शुरुआती रुझानों में खुद को आगे बढ़ते देख इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बड़ी बात बोल दी।
अजय राय ने क्या कहा?
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर रिएक्शन देते हुए कहा कि मैंने बताया था एग्जिट पोल मनगढ़ंत है। एग्जिट पोल मानसिक दबाव बनाने के लिए दिखाया था। देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। जिस समय उन्होंने ये बयान दिया उस समय पीएम मोदी वाराणसी सीट से कम अंतर से ही सही लेकिन पिछड़ रहे थे।
अजय राय ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पहले ही मिठाई बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं, लेकिन इनकी (बीजेपी) मिठाई और पटाखे धरे रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी सीट भी हम ही जीत रहे हैं।
Advertisement
पीएम मोदी अब निकले आगे
शुरुआत में अजय राय से पिछड़ने के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की डाटा के अनुसार नरेंद्र मोदी फिलहाल 21629 वोटों से आगे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने 2104 लोकसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल को 3.37 लाख वोटों से हराया था। जबकि 2019 में सपा उम्मीदवार शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से पटखनी दी थी।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results Live: बिहार में मोदी मैजिक बरकरार, 23 सीटों पर NDA आगे, देखें रिजल्ट
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 10:43 IST