अपडेटेड 16 March 2024 at 18:52 IST
CM योगी का तंज- 'रामपुर की पहचान चाकू से थी, पहले लोग जेब कतरने के लिए करते थे, अब धार देंगे तो...'
Uttar Pradesh News: CM योगी ने रामपुर में पहले और आज के क्राइम को लेकर बात की।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read
Uttar Pradesh News: CM योगी ने रामपुर की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले इसी रामपुर में जबरन गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया जाता था, आज 'पीएम स्वनिधि योजना' से उनके पुनरुद्धार और पुनर्वास का कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा- 'रामपुर की पहचान रामपुर के चाकू से थी तो कुछ लोग इसका इस्तेमाल लोगों की जेब कतरने के लिए करते थे। हमने चाकू का इस्तेमाल सबको सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया है।'
'रामपुरी चाकू को भी धार देंगे'
CM योगी ने कहा- 'रामपुरी चाकू को भी धार देंगे जो सबकी सुरक्षा का भी काम कर सके और घर में सब्जी काटने का भी काम कर सके। जब समृद्धि आएगी तो किसी की जेब को काटने की नौबत कोई क्यों करेगा। हम उसके हाथ में रोजगार देंगे। फिर रामपुर घराना संगीत के पहचान के रूप में अपनी पहचान वापस बना लेगा। पहले की सरकार विश्वविद्यालय भी नहीं बनाने देती थी। गरीबों की जमीन को हड़प करके जबरदस्ती अपने नाम पर बनाने का जरूर प्रयास करते थे। अब गरीबों की जमीन को कोई हड़पेगा नहीं। आज हमें कोई जमीन चाहिए होती है तो चार गुना मुआवजा देते हैं। किसी गरीब की जमीन को जबरदस्ती हड़पने का काम नहीं करते हैं।'
'सबके पर्व-त्योहार अच्छे से मनाए जा रहे'
CM योगी ने कहा- 'सुरक्षा भी है तो समृद्धि भी है। आजीविका है। सम्मान है। सबके पर्व और त्योहार अच्छे ढंग से मनाए जा रहे हैं। गुरु पर्व भी मनाया जा रहा है। होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस हो, सब शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं। हर व्यक्ति खुश है। अपने त्योहार और पर्व मनाने के लिए स्वतंत्र है। सरकार उसको सुविधा देगी, सुरक्षा देगी। यही सरकार का काम है। सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। ऐसी सरकार जब होती है तो देश नई ऊंचाइयों को छूता है। विकास भी हम देंगे, विरासत का सम्मान भी करेंगे। सुरक्षा भी देंगे समृद्धि भी देंगे। बस डबल इंजन की सरकार को बनाए रखने के लिए अपना आशीर्वाद इस ही तरह से बनाए रखें।'
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 18:37 IST