अपडेटेड 5 April 2024 at 17:00 IST

'वोट नहीं दिया तो हिसाब-किताब होगा', अपने बयान पर सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने दी सफाई

UP News: सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते दिख रहे थे कि वोट नहीं दिया तो हिसाब-किताब होगा।

Follow : Google News Icon  
shivpal singh yadav
शिवपाल सिंह यादव | Image: Facebook/File

UP News: सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते दिख रहे थे कि हम तो सबसे वोट मांगेंगे। वोट दें तो दें और नहीं देंगे तो हिसाब-किताब होगा। अब शिवपाल यादव ने अपने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो कहा था, वो धमकी नहीं थी।

क्या बोले शिवपाल?

बदायूं से प्रत्याशी शिवपाल यादव ने कहा- 'वैसे तो ऐसी कोई बात मैंने कही नहीं। जो बात कही, वह बात दिखाई नहीं। बस 20 से 25 सेकंड कट कर दिखा रहे हैं। जो हमारे विधायक टूट कर चले गए, भाजपा को मैंने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा था कि जो लोग सपा के वोट से जीते हैं, वोट के समय उधर चले गए, आने वाले चुनाव में जनता उनको जवाब देगी।'

उन्होंने कहा- 'हमने कोई धमकी दी नहीं। जनता उनसे हिसाब किताब ले लेगी। जब चुनाव होता है हार जीत होती है तो जनता का हिसाब किताब ही बोला जाता है, धमकी वाला नहीं था कुछ।'

आदित्य को लेकर क्या बोले शिवपाल?

आदित्य को उम्मीदवार बनाने को लेकर शिवपाल ने कहा- 'सरकारी मीटिंग नहीं थी, जहां प्रस्ताव पास होता है। वहां आदित्य को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने मांग रखी थी। चाहे हम लड़े चाहे आदित्य लड़े या धर्मेंद्र लड़े, ऐसी कोई बात है नहीं। हमारे परिवार की सीट है। नाम हमारा घोषित हुआ है। कुछ रणनीति के हिस्से होते हैं जो खुद तक ही सीमित रखेंगे। आपको बता नहीं सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा- 'सब प्रत्याशी जीतेंगे। जो बदले गए हैं वह भी जीतेंगे।'

Advertisement

बीजेपी पर बोला हमला

शिवपाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- 'सब इतने अच्छे प्रत्याशी दिए गए हैं कि भाजपा बैकफुट पर है। इनका जनाधार खिसक गया है, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। जो भी अखिलेश यादव ने टिकट दिए हैं, बहुत अच्छे टिकट दिए हैं। उनसे बीजेपी बैकफुट पर है। भाजपा बहुमत से जाएगी। भाजपा सरकार में नहीं रहेगी।'

ये भी पढ़ेंः शराब घोटाले में जेल में बंद के कविता से CBI भी करेगी पूछताछ, कोर्ट से मिली इजाजत

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 17:00 IST