अपडेटेड 6 May 2024 at 22:48 IST
'स्मृति ईरानी को अमेठी से जिताकर भेजेंगे', BJP उम्मीदवार को राजा भैया ने दिया खुला समर्थन
Amethi News: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को खुला समर्थन दिया।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Amethi News: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी को खुला समर्थन दिया। जनसत्ता दल के कार्यकर्ता व समर्थक स्मृति की सभाओं में प्रचार कर रहे हैं।
'स्मृति ईरानी को अमेठी से जिताकर भेजेंगे'
कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोपाल भैया के आदेश पर हमलोग यहां आए हैं और स्मृति इरानी को जिताकर भेजेंगे। राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में भी भाजपा को खुला समर्थन किया था।
कांग्रेस ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है: स्मृति ईरानी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि अमेठी में चुनावी मैदान में गांधी परिवार के किसी सदस्य का नहीं होना, यह संकेत है कि कांग्रेस ने मतदान से पहले ही हार स्वीकार कर ली है।
अमेठी से निवर्तमान सांसद ईरानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गांधी परिवार का अमेठी में चुनावी मैदान में नहीं होना, इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस ने सीट पर मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है।’’ उन्होंने यह टिप्पणी कांग्रेस के करीबी के.एल. शर्मा द्वारा अमेठी सीट से नामांकन दाखिल किए जाने के संबंध में की।
Advertisement
गांधी परिवार का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘अगर उन्हें लगता कि इस सीट पर जीत की कोई उम्मीद है तो वे यहां से चुनाव लड़ते, न कि अपना प्रतिनिधि उतारते।’’ उन्होंने दावा किया कि 20 मई को जब मतदान होगा तो वह इस निर्वाचन क्षेत्र में फिर से जीत हासिल करेंगी।
ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘लोगों को पता है कि जिसे अमेठी ने स्वीकार नहीं किया और वह वायनाड भाग गया, वह कभी पूरी तरह से रायबरेली का नहीं हो पाएगा।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘सवाल यह भी है कि उन्होंने (राहुल गांधी) वायनाड में कहा था कि यह (वायनाड) उनका परिवार है। अब वह आज रायबरेली में क्या कहेंगे?’’
(PTI इनपुट के साथ)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 19:32 IST