अपडेटेड 30 March 2024 at 21:11 IST
लोकसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ग्रुप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 नामों का किया ऐलान
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ग्रुप ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ग्रुप ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 5 नामों का ऐलान किया गया है। इनमें बारामती से सुप्रिया सुले, वर्धा से अमर काले, डिंडोरी से भास्करराव भगरे, शिरुर से अमोल कोल्हे और अहमदनगर से नीलेश लंके को टिकट दिया गया है।
यहां समझिए सबकुछ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें बारामती से सुप्रिया सुले को एक बार फिर से टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार, प्रदेश के अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में नीलेश लंके को मैदान में उतारा गया है, जो अजित पवार खेमे से पाला बदलते हुये शरद पवार गुट में शामिल हुये थे ।
राकांपा के शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इस सूची की घोषणा की और बताया कि सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे को क्रमशः बारामती एवं शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों से फिर उम्मीदवार बनाया गया है।
पाटिल ने बताया कि भास्कर भागरे को नासिक जिले की डिंडोरी सीट से और पूर्व कांग्रेस विधायक अमर काले को वर्धा से उम्मीदवार बनाया गया है। भागरे डिंडोरी (एसटी) सीट पर केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद भारती पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
Advertisement
पारनेर से मौजूदा विधायक लंके का मुकाबला अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल से होगा। विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) का हिस्सा राकांपा (एसपी) महाराष्ट्र में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । इस गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं । प्रदेश में लोकसभा की 48 सीटें हैं।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 17:25 IST