अपडेटेड 11 April 2024 at 14:42 IST

लालू की बेटी Misa Bharti के बिगड़े बोल तो BJP का पलटवार, बोली- PM पर बयान सूरज को दीया दिखाने जैसा

पूर्व CM लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने भाजपा और पीएम के खिलाफ अनर्गल बयान दिया। अब बीजेपी ने उनके बयान पर रिएक्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
pm modi and misa bharti
प्रधानमंत्री पर मीसा भारती | Image: x

Misa Bharti Controversial Remark: लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती जितना विपक्षी गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं उतनी बदले की कार्रवाई को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। हाल ही में उन्होंने जन सम्पर्क अभियान के दौरान मंच से और फिर मीडिया से बातचीत में इसकी ओर इशारा किया। जो कहा वो पॉलिटिक्स ऑफ रिवेंज (यानि बदले की राजनीति) वाले खाके में फिट होता है।

उनके इस बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्हें आईना दिखाया है और कहा कि पीएम पर कही बात सूरज को दीया दिखाने जैसा है।

और अति जोश में मीसा...

मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। जनसंपर्क के दौरान मंच से फिर मीडिया से रूबरू हो एक ही बात बोली। उन्होंने- वो परिवारवाद की बात करते हैं तो जमुई में वो दामाद (अरुण भारती) के चुनाव प्रचार में क्यों आए थे? उस वक्त उन्हें परिवारवाद की बात याद क्यों नहीं आई?अगर हम MSP लागू करने की बात कर रहे हैं तो उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) इसमें तुष्टिकरण नजर आ रहा है...वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं...अगर देश की जनता ने INDIA गठबंधन को (सरकार बनाने का) मौका दे दिया, तो प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा नेता तक जेल के अंदर बंद होंगे।

बीजेपी का पलटवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीसा भारती को नसीहत दी है। कहा है कि पहले उन्हें अपने और अपने परिवार की ओर देखना चाहिए और लोकतंत्र संग न्यायपालिका का मजाक उड़ाने से बचना चाहिए। उधर मीसा के बड़े बोलों पर बीजेपी प्रवक्ता समीर सिंह ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा- मीसा भारती का बयान गैर जिम्मेदाराना है... पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है. उनके पिता लैंड फ़ॉर जॉब में जेल रहे। ऐसे में उनका पीएम पर दिया बयान सूरज को दिया दिखाने जैसा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- अश्विनी चौबे को लेकर RJD प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का आया बड़ा बयान, कहा- अंकल को प्रणाम करते हैं...

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 13:56 IST