अपडेटेड 28 March 2024 at 16:23 IST
लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच भी आई दरार? उम्मीदवारों की लिस्ट बदलने की मांग
Lok Sabha Elections: कांग्रेस के बाद अब शरद पवार गुट भी उद्धव ठाकरे से नाराज हो गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Elections: कांग्रेस के बाद अब शरद पवार गुट भी उद्धव ठाकरे से नाराज हो गया है। जानकारी मिल रही है कि NCP ने उद्धव ठाकरे से Candidates की लिस्ट बदलने की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक, NCP ने उद्धव ठाकरे से मुंबई में 1 सीट की मांग की। शरद पवार गुट से साफ किया कि 1 सीट NCP को जरूर चाहिए।
शरद पवार ने बैठक की
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने और चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की।
महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने बारामती को छोड़कर अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस भी शामिल हैं। राकांपा (शरदचंद्र पवार) भिवंडी सहित कम से कम 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।
Advertisement
इससे पहले, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने महाराष्ट्र के लिए 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।
पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कर रही हैं, जिन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।
Advertisement
दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में राकांपा (शरदचंद्र पवार) की बैठक में पार्टी नेता जयंत पाटिल, अनिल देशमुख और जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए।
इस अवसर पर माढ़ा के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता कमलाकर माने अपने समर्थकों के साथ राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल हुए।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 March 2024 at 15:56 IST