अपडेटेड 9 April 2024 at 21:28 IST

महाराष्ट्र से बड़ा अपडेट, राज ठाकरे का ऐलान- NDA का करेंगे समर्थन; खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव

Maharashtra News: महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वो NDA को बिना शर्त समर्थन देंगे।

Follow : Google News Icon  
Raj Thackeray
राज ठाकरे | Image: PTI

Maharashtra News: महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वो NDA को बिना शर्त समर्थन देंगे। राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और महाराष्ट्र में महायुति को समर्थन देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अब सीधे विधानसभा चुनाव की तैयारी करने कहा है।

राज ठाकरे ने क्या कहा?

राज ठाकरे ने कहा- 'जिस दिन से अमित शाह से मैंने मुलाकात की, उस दिन से जो जिसको आ रहा है वो कह रहा है। मै कभी शिवसेना का अध्यक्ष नहीं बनूगा। मै किसी के पार्टी को तोड़ूंगा नहीं। कहा गया कि आप हमारे चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें। मैंने मना किया कि रेलवे इंजन इतने कष्ट से आया है, किसी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लडूंगा। जब मैं शिवसेना में था, तब मेरा संबंध बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे, नितिन गडकरी और अन्य नेताओ के साथ हुआ।

राज ठाकरे ने कहा- 'अगर मुझे शिव सेना का प्रमुख बनना होता तो मैं पहले ही ऐसा कर लेता। मैं पार्टी को तोड़ने वाला कोई काम नहीं करूंगा। मैं किसी के अधीन काम नहीं करूंगा। मैंने केवल शिवसेना प्रमुख के अधीन काम किया। मैं केवल एमएनएस का अध्यक्ष रहूंगा।'

फडणवीस ने किया एक्स पर पोस्ट

राज ठाकरे के ऐलान के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर लिखा- 'आपका स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृत्व में विश्वास के लिए, विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए, एक मजबूत महाराष्ट्र के निर्माण के लिए, मैं भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के महागठबंधन का समर्थन करने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे जी का बहुत आभारी हूं। आइए हम सब पूरी ताकत से जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संकल्पित हों!'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के CM केजरीवाल को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार? कहा- 'यह न्यायिक प्रक्रिया पर आक्षेप लगाने जैसा'

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 21:10 IST