अपडेटेड 23 May 2024 at 15:56 IST
'राहुल गांधी, जवाब दीजिए... क्या लालू यादव को बनाएंगे प्रधानमंत्री?', जनसभा में अमित शाह का सवाल
Lok Sabha Elections: आंबेडकर नगर की जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से सवाल किया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Lok Sabha Elections: आंबेडकर नगर की जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि मैं आज राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, अगर आपको बहुमत मिलता है, तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?
उन्होंने आगे कहा- 'शरद पवार बन सकते हैं क्या? लालू यादव बन सकते हैं क्या? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या? राहुल गांधी बन सकते हैं क्या?'
'देश ऐसे चल सकता है क्या?'
अमित शाह ने कहा- 'जब उनसे पूछा गया कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा, तो उनके एक नेता ने कहा हम 5 साल बारी-बारी बनेंगे। देश ऐसे चल सकता है क्या? उत्तर प्रदेश की ये भूमि सुहेलदेव महाराज की भूमि है। जिन्होंने महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद को यहां जिंदा गाड़ दिया था। आप भाजपा की सरकार बना दो, 50 करोड़ रुपया खर्च करके महाराज सुहेलदेव का पुतला हम लगवाएंगे।'
उन्होंने कहा- 'कांग्रेस वाले डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके मत मांगिए। अरे राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे।'
Advertisement
'अपने वोट बैंक से डरते हैं राहुल-अखिलेश'
अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा- 'आज भगवान बुद्ध की जयंती है, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मैं समस्त दुनिया में फैले बुद्ध अनुयायियों को शुभकामनाएं देता हूं। राहुल जी, अखिलेश जी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये नहीं आए, क्योंकि ये अपने वोट बैंक से डरते हैं। जो श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गया, क्या आंबेडकर नगर वाले उनका साथ देंगे?'
इससे पहले शाह ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद के बेटे प्रवीण कुमार निषाद के समर्थन में संत कबीर नगर के खलीलाबाद में एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर अपने परिवार के सदस्यों के लिए काम करने का आरोप लगाया।
Advertisement
उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, मंत्री शरद पवार अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जो व्यक्ति अपने बेटे, बेटी और रिश्तेदार के लिए काम करता है, क्या वह संत कबीरनगर की जनता के लिए काम करेगा? देश की 130 करोड़ जनता भारतीय नरेन्द्र मोदी का परिवार हैं और वह उनका काम कर रहे हैं।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 15:47 IST