अपडेटेड 18 March 2024 at 16:38 IST
इंदौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? मध्य प्रदेश के विधायक ने कांग्रेस को दी सीधी चुनौती
Madhya Pradesh News: भाजपा ने इंदौर लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read
Madhya Pradesh News: पिछले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले भाजपा के एक विधायक ने कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में इंदौर सीट से राहुल गांधी को मैदान में उतारने की चुनौती दी है।
भाजपा ने इंदौर लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
चार बार के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन अटकलों के बारे में एक समाचार ‘क्लिप’ साझा की कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर लोकसभा सीट के लिए विपक्षी दल की पहली पसंद हैं।
उन्होंने कहा, " प्रिय कांग्रेस आप बेचारे जीतू पटवारी जी को क्यों बलि का बकरा बना रहे है। मेरा आग्रह है कि उनकी जगह आप इंदौर से राहुलजी को टिकट दीजिए। हमारा इंदौर मोदी जी का परिवार है। यह परिवार राहुल जी को कम से कम सात लाख वोट की ‘हार’ का उपहार देकर बिदा करेगा और हां, यह अहंकार नहीं विश्वास है।"
Advertisement
इस बारे में पूछे जाने पर, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि कुछ भाजपा नेता, जो राहुल गांधी के कद के सामने "बौने" हैं, वे अपनी पार्टी में फायदा पाने के लिए उनके खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने कहा, "मेंदोला उनमें से एक है।"
2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मेंदोला ने इंदौर-2 विधानसभा सीट से 1.07 लाख से अधिक वोटों के उच्चतम अंतर से जीत हासिल की।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 16:33 IST