अपडेटेड 5 June 2024 at 10:13 IST
बिहार में NDA ने मारी बाजी फिर भी नीतीश के हाथ में चाबी! INDI लगा रही जोर; 'खेला' होगा? समझें समीकरण
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर नजर डालें तो पिछले बार की तुलना में भाजपा की सीटों में भारी गिरावट आई है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। देश की जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार पर भरोसा जताया है। चुनाव आयोग के अनुसार NDA को 543 में से कुल 292 सीटें मिली है, जबकि INDI गठबंधन के खाते में 234 सीटें आई हैं। राजनीति में कहते हैं कि बिहार और यूपी चाहे तो दिल्ली की सरकार हिला सकती है। लोकसभा चुनाव 2024 में NDA ने बहुमत तो हासिल कर ली है, लेकिन इस जीत में उनके सहयोगी दलों का भी अहम रोल रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर नजर डालें तो पिछले बार की तुलना में भाजपा की सीटों में भारी गिरावट आई है। 2019 लोकसभा चुनाव में BJP के खाते में 303 सीटें आई हैं जो बहुमत से ज्यादा थी, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी 272 के जादुई आंकड़े से दूर है और उन्हें 240 सीटें मिली है। ऐसे में अभी से ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या एनडीए के सहयोगी दल बाजी पलट तो नहीं देंगे। ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि पीएम मोदी के खिलाफ 26 अलग-अलग दल इस बार एक साथ आकर चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे में वो बीजेपी के सहयोगी दलों पर चारा डालने की पूरी कोशिश जरूर करेंगे।
क्या नीतीश के हाथ में सत्ता की चाभी?
बिहार की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 में जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाया है। यहां NDA ने एक टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी से कम सीटों पर लड़ने के बावजूद नीतीश कुमार की जदयू बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिहार में JDU के खाते में 12 सीटें हैं जबकि बीजेपी को भी इतनी सीटें मिली है। खुद को प्रधानमंत्री 'मोदी का हनुमान' बताने वाले चिराग पासवान के सभी 5 उम्मीदवारों को जीत मिली है।
INDI के खाते में 234 सीटें हैं इसलिए वो अभी भी जोर लगा सकती है। उन्हें पता है कि बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा क्रॉस नहीं किया है ऐसे में वो बार-बार पलटी मारने के लिए मशहूर नीतीश कुमार को चारा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। चुनावी प्रचार के दौरान नीतीश ने भले ही कहा था कि वो पीएम मोदी के पास आ गए हैं और अब कहीं नहीं जाएंगे, लेकिन ये भी सच है कि इससे पहले भी वो इस तरह के कई वादे करने के बाद पलटी मार चुके हैं। ये भी याद रखें कि INDI गठबंधन की नींव बनाने में नीतीश कुमार का अहम योगदान रहा था, हालांकि वो बाद में खुद महागठबंधन से अलग हो गए।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: जो मेरा जोश पूछ रहे उन्हें... अमेठी से हार के बाद स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन, लिखा भावुक पोस्ट
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 08:27 IST