Advertisement

अपडेटेड 13 June 2024 at 22:30 IST

'शेर हमेशा शेर होता है...', लोकसभा सीट हारने के बाद नवनीत राणा ने क्यों कहा- मैं हार कर भी जीत गई

Navneet Rana on PM Modi: लोकसभा सीट हारने के बाद नवनीत राणा का बयान सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
Advertisement
Navneet Rana
नवनीत राणा | Image: ANI

Navneet Rana on PM Modi: लोकसभा सीट हारने के बाद नवनीत राणा का बयान सामने आया है। नवनीत राणा ने कहा है कि लोगों ने झुंड बनाकर मोदी जी को रोकने की कोशिश की, लेकिन शेर हमेशा शेर होता है।

नवनीत राणा का इंडी गठबंधन पर निशाना

नवनीत राणा ने कहा- 'हम जैसे जितने उम्मीदवार हैं। मेरी हार होकर भी मैं उस वक्त जीत गई जब हमारे प्रधानमंत्री ने शपथ ली। ये (लोकसभा सीट पर हार) हारकर भी हम लोगों की जीत है।' उन्होंने आगे कहा कि हमारी खुशी का अंत नहीं है। जब शपथ पीएम मोदी ले रहे थे तो सबने देख लिया शेर अकेला लड़ा और किस तरह लड़े और जीतकर आएं।

नवनीत राणा अदालत में पेश नहीं हुईं

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नवनीत राणा महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर हुए विवाद से जुड़े 2022 के एक मामले में बुधवार को यहां की एक अदालत में पेश नहीं हुईं। उन्होंने अदालत में पेश नहीं होने के लिए खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया।

पूर्व सांसद के पति एवं अमरावती से विधायक रवि राणा भी इस मामले में आरोपी हैं। वह अदालत में पेश हुए। दंपत्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दंपत्ति के खिलाफ पुलिसकर्मियों का विरोध करने और उनके काम में बाधा डालने का आरोप है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। दंपत्ति ने बांद्रा में ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना की घोषणा की थी।

सांसदों और विधायकों के विरुद्ध दर्ज मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश आर. एन. रोकड़े ने पिछली सुनवाई के दौरान राणा दंपत्ति को 12 जून को उनके समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ)

ये भी पढ़ेंः J&K के राजौरी में सेना की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा, पलटकर खाई में गिरी; 1 जवान की मौत

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 22:08 IST