Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 10:53 IST

'ये चुनाव पीएम चुनने का, हमारे पास मोदी हैं दूसरी ओर...', मनोज तिवारी ने विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज

उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने बुराड़ी में इलेक्शन कैंपेन के दौरान बताया कि ये चुनाव है क्या और किसके लिए मतदान करना चाहिए।

Reported by: Kiran Rai
manoj tiwari
मनोज तिवारी | Image:@ManojTiwariMP
Advertisement

Manoj Tiwari:  सांसद और उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने इंडी अलायंस पर बड़ा हमला किया।  मीडिया के सवाल पर तंज कसा। ये भी बताया कि इस चुनाव का मुद्दा क्या है। वायदा निभाया कि अगर रिपीट किए गए तो बुराड़ी के जमीनी मामले तुरंत निपटाएंगे।

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी के मुकाबले में इंडी अलायंस की ओर से कांग्रेस के कन्हैया कुमार मैदान में हैं। यहां पांचवें चरण में मतदान डाले जाएंगे। तिवारी सीटिंग एमपी हैं। और दिल्ली के 7 भाजपा उम्मीदवारों में से इकलौते जिन्हें पार्टी ने रिपीट किया है।

Advertisement

हमारे पास मोदी उनके पास...- मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने विपक्षी खेमे पर तंज कसा। एक सवाल के जवाब में मुस्कुराकर बोले- यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए है...हमारे पास प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार प्रधानमंत्री मोदी हैं लेकिन दूसरी तरफ INDI गठबंधन के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। केवल 25-26 लोगों का एक दल है जिसकी कोशिश है कि मोदी जी प्रधानमंत्री ना बनें...

Advertisement

बताया पीएम से परहेज क्यों?

उन्होंने ये भी बताया कि विपक्ष को पीएम से परहेज क्यों है? बताया पीएम विकास में विश्वास रखते हैं और यही विपक्ष को बर्दाश्त नहीं होता है। आगे बोले-  क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार, अपराध के विरोधी हैं और वे विकास में विश्वास करते हैं...इस चुनाव में मुख्य मुद्दा देश किसके पास रहेगा यही है।

अगले पांच साल का बताया रोडमैप

भाजपा सांसद ने  कहा- बुराड़ी के लोगों से से वादा है कि अगले पांच साल में कि  मेट्रो हम अभी बुराड़ी के बाहर तक लाए हैं...मुहाने तक लाए हैं...अब हम मेट्रो को 100 फुट रोड से पुस्ता तक लेके जाएंगे...तभी चैन से सोएंगे...पुस्ता रोड को सिक्स लेन तक बनाकर चैन से बैंठेंगे...झरोड़ा को जाम से राहत दिलाएंगे... लेकर आए हैं पुस्ता रोड को सिक्स लेन बनाएंगे बुराड़ी को चार जगह से करनाल रोड से जोड़ेंगे तभी चैन से रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं, लालू से पूछिए- कोई डिप्टी CM मुसलमान क्यों नहीं, PK ने उठाए सवाल
 

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 10:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo