अपडेटेड 1 April 2024 at 22:50 IST

वरुण गांधी का टिकट कटने पर आई मां मेनका गांधी की प्रतिक्रिया, बेटे के BJP छोड़ने पर दिया जवाब

रायबरेली या अमेठी से कांग्रेस के टिकट पर वरुण गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर मेनका गांधी ने कहा, 'मैं दूसरी पार्टी की नेता नहीं जो उसके बारे में जानकारी दूं।'

Follow : Google News Icon  
Varun Gandhi
वरुण गांधी का टिकट कटने पर आई मेनका गांधी की प्रतिक्रिया | Image: ANI

Lok Sabha elections 2024 : 'अबकी बार 400 पार' का नारा लेकर चुनावी मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई समीकरणों को देखते हुए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पीलीभीत सीट से सासंद वरुण गांधी का भी टिकट काट दिया है, लेकिन बीजेपी ने उनकी मां मेनका गांधी पर फिर से भरोसा जताया है। वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद मेनका गांधी का पहली बार बयान सामने आया है।

सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनका चुनाव लड़ना तय था, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र तय करने के कारण घोषणा में देरी हुई। वरुण गांधी का टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कहा, 'चुनाव के बाद देखते हैं, अभी लंबा समय है। मैं बीजेपी में हूं और बहुत खुश हूं कि मैं बीजेपी में हूं।'

'मैं बीजेपी में हूं, कांग्रेस में नहीं'

यह पूछे जाने पर कि क्या वरुण गांधी उनके चुनाव का संचालन करेंगे? इसपर मेनका गांधी ने कहा, 'इस समय वरुण गांधी और उनकी पत्नी बीमार हैं, इसलिये वह आराम कर रहे हैं।' रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वरुण के मैदान में उतरने से जुड़े सवाल पर मेनका गांधी ने कहा, 'मैं बीजेपी में हूं, दूसरी पार्टी की नेता नहीं जो उसके बारे में आपको जानकारी दूं।'

कोई दूसरी बार नहीं जीता चुनाव

एक मौका छोड़कर सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र का यह इतिहास रहा है कि यहां दूसरी बार कोई चुनाव नहीं जीता। सिर्फ डीबी राय सुलतानपुर में (1996 और 1998) लगातार दो बार भाजपा से निर्वाचित हुए थे। मेनका गांधी ने कहा, 'मैं दोबारा सुलतानपुर से बीजेपी की प्रत्याशी हूं, इसके लिये मैं पार्टी अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और यहां के सभी विधायकगण की आभारी हूं। दोबारा उम्मीदवार बनकर सुलतानपुर आई हूं, इस बात को लेकर मैं बहुत खुश हूं।'

Advertisement

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने में केवल एक फोन कॉल की देरी, सीएम हिमंता का बड़ा दावा
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 April 2024 at 22:50 IST