अपडेटेड 28 March 2024 at 16:47 IST
Lok Sabha Election 2024: रामपुर में आजम खान की नहीं चली, नामांकन भरने गए करीबी के साथ हुआ ये!
जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि आज आसिम राजा का नामांकन पत्र जांच में कुछ खामियां सामने आने पर निरस्त कर दिया गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Rampur SP Nomination Row: रामपुर लोकसभा सीट से खुद को समाजवादी पार्टी (सपा) का उम्मीदवार बताकर बुधवार को नामांकन करने वाले आसिम राजा का पर्चा बृहस्पतिवार को जांच के बाद खारिज कर दिया गया।
जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि आज आसिम राजा का नामांकन पत्र जांच में कुछ खामियां सामने आने पर निरस्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि फार्म ए, बी तथा प्रारूप 2 नहीं होने के चलते नामांकन खारिज हुआ है। राजा सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी माने जाते हैं। वह 2022 में आजम के विधानसभा के लिये चुने जाने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के चलते हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर चुके हैं। हालांकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घनश्याम लोधी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली के संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुहिबउल्ला नदवी ने बुधवार को सपा प्रत्याशी के रूप में रामपुर से नामांकन पत्र दाखिल किया था। आसिम राजा ने भी खुद के सपा प्रत्याशी होने का दावा करते हुए पर्चा दाखिल कर दिया था। इससे इस बात को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गयी थी कि आखिर सपा का अधिकृत प्रत्याशी है कौन। हालांकि शाम को पार्टी नेतृत्व ने नदवी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया था।
Advertisement
राजा ने नामांकन करने के बाद संवाददाताओं से कहा था, ''हमने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की हैसियत से अपना नामांकन भरा है। कौन चुनाव मैदान में रहेगा, यह 30 मार्च (नाम वापसी की तिथि) को तय होगा।'' इस सवाल पर कि रामपुर से सपा उम्मीदवार के तौर पर उनके साथ—साथ मुहिबउल्ला नदवी ने भी नामांकन किया है, राजा ने कहा, ''मैं कह रहा हूँ कि 20 लोग पर्चा भर दें... उससे क्या होता है। अगली 30 तारीख को सब ‘फाइनल’ हो जाएगा।''
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 28 March 2024 at 16:47 IST