अपडेटेड 29 February 2024 at 22:49 IST

PM आवास पर अहम बैठक खत्म, अब CEC की मीटिंग में मंथन के लिए BJP मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए CEC की बैठक में आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
pm narendra modi and up cm yogi adityanath
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: Republic

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू होने वाली है। विभिन्न राज्यों के कद्दावर नेता इस बैठक के लिए पहुंचने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है, जिसमें पीएम मोदी- अमित शाह समेत कई बड़े नामों के लोकसभा सीटों का ऐलान हो सकता है। इससे पहले पीएम आवास पर भी एक बैठक हुई थी, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा मौजूद थे। अब पीएम मोदी CEC बैठक के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इसी तरह की बैठकें अब तक उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नेताओं के साथ हुई हैं।

बैठक के लिए पहुंचे ये नेता

  • पीएम मोदी
  • अमित शाह
  • जेपी नड्डा
  • पुष्कर सिंह धामी 
  • रामवीर सिंह बिधूड़ी 
  • दिया कुमारी 
  • राजेंद्र राठौड़ 
  • मनसुख मांडवीया
  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
  • भूपेंद्र यादव 
  • केशव प्रसाद मौर्य 
  • ब्रजेश पाठक 
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • महेंद्र भट्ट
  • प्रेम बैरवा
  • योगी आदित्यनाथ
  • भजनलाल शर्मा
  • विप्लव देव
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

1 मार्च से होगी CAPF की तैनाती

इसके अलावा, ये भी जानकारी मिल रही है कि देश में आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 3.4 लाख से अधिक कर्मियों की तैनाती की पहले चरण की कवायद शुक्रवार से शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

योजना के अनुसार, एक मार्च से शुरू हो रही संबंधित कवायद में संवेदनशील और अति-संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव पूर्व तैनाती के रूप में लगभग 2,000 कंपनियों को तैनात किया जाएगा।

Advertisement

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस कवायद के हिस्से के रूप में लगभग 1.5 लाख कर्मी सड़कों और रेल मार्ग से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ की पहली इकाइयां इस सप्ताह के अंत में पश्चिम बंगाल के अलावा वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों और जम्मू-कश्मीर में पहुंचना शुरू कर देंगी।

सूत्रों के अनुसार, इन इकाइयों की तैनाती की दूसरे चरण की कवायद सात मार्च से शुरू की जाएगी। इसके बाद कुछ अंतिम इकाइयां मार्च के दूसरे और तीसरे सप्ताह में अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचेंगी।

Advertisement

सीएपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन इकाइयों के कमांडिंग अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी संबंधी कूच आदेश जारी कर दिए गए हैं और निर्देश दिया गया है कि वे तैनाती के लिए भेजे जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सामान्य निर्देशों के अलावा उन क्षेत्रों से अवगत कराएं जहां वे चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में, विभिन्न राज्यों में कानून और व्यवस्था संबंधी कर्तव्य के लिए तैनात कंपनियों तथा प्रशिक्षण अभ्यास जैसी रिजर्व कंपनियों को भेजा जा रहा है। सीमा रक्षा और सुरक्षा जैसे नियमित कर्तव्यों के लिए तैनात कुछ इकाइयों की मदद बाद के चरणों के दौरान ली जाएगी।

सीएपीएफ के कर्मी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से लिए जाते हैं।

लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा तथा सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों की कम से कम 3,400 कंपनियों की मांग की गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तिथि और चुनाव संबंधी चरणों के बारे में मार्च में घोषणा किए जाने की उम्मीद है। इसने रेलवे बोर्ड को सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के लिए "सुचारू एवं निर्बाध" ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः West Bengal: संदेशखाली कांड पर कांग्रेस की चुप्पी से नाराज थे कौस्तुभ बागची, BJP में हुए शामिल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 19:31 IST