अपडेटेड 16 March 2024 at 16:25 IST
Lok Sabha Election: 543 सीट, 7 चरण में वोटिंग...19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान; 4 को फैसला,सबकुछ जानिए
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 5 चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें सामने आई हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें चुनाव की तारीख को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इस दौरान EC ने यूपी के लिए चुनाव की तारीख का भी ऐलान किया।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 7 फेज में होंगे।
पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा। फेज 1 में 21 राज्यों में चुनाव होगा। इसके अलावा दूसरा फेज 26 अप्रैल से शुरू होगा। तीसरा फेज 7 मई से शुरू होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल 7 चरणों में जाएंगे।
- पहला फेज -- 102 सीटों पर चुनाव
- दूसरा फेज -- 89 सीटों चुनाव
- तीसरा फेज -- 94 सीटों चुनाव
- चौथा फेज -- 96 सीटों चुनाव
- पांचवां चरण -- 49 सीटों पर चुनाव
- छठवां चरण-- 57 सीटों पर चुनाव
- सातवां चरण-- 57 सीटों पर चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- ‘हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल की विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। प्रदेश और सिक्किम में भी जून 2024 में चुनाव होने हैं। जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने हैं।’
उन्होंने कहा- ‘गांधी जी ने कहा था हिंसा का कोई स्थान नहीं है। चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। 3400 करोड़ रुपये कैश को पकड़ा गया पिछले 11 इलेक्शन में। धन और बल का उपयोग कुछ राज्यों में बहुत ज्यादा है। धनबल का उपयोग नहीं होने देंगे।’
Advertisement
उन्होंने आगे कहा- ‘हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख EVM और 4 लाख वाहन हैं। 1.8 करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे। 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता घर से वोट दाल सकते हैं।’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- 'सोशल मीडिया हमारे आउटरीच कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करता है। आलोचना करने की पूरी स्वतंत्रता है लेकिन फर्जी समाचार अपलोड करने की अनुमति नहीं है। फर्जी खबरें फैलाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
Advertisement
चुनाव में ड्यूटी पर EC का बड़ा बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- 'हमने सभी राज्यों से उन अधिकारियों को बदलने के लिए कहा है जो 3 साल से एक ही पद पर हैं। किसी भी वालंटियर या संविदा कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगेगी।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 16:08 IST