Updated April 17th, 2024 at 06:41 IST

पति अखिलेश और चाचा शिवपाल की मौजूदगी में डिंपल यादव ने मैनपुरी से भरा नामांकन, किससे होगा मुकाबला?

लोकसभा सीट मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।

Reported by: Kanak Kumari
मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव ने भरा नामांकन | Image:Screen Grab
Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत होने में महज दो दिनों का समय रह गया है। 19 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी। इस बीच यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपना नामांकन भरा।

नामांकन भरने के दौरान डिंपल यादव के साथ उनके पति अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘’मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।''

Advertisement

7 मई को मैनपुरी लोकसभा सीट पर होगी वोटिंग

मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। मैनपुरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह और बसपा के शिव प्रसाद यादव भी मैदान में हैं। बता दें, बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। 

Advertisement

डिंपल के पास है 15.5 करोड़ से अधिक की संपत्ति

सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने 15.5 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति घोषित की है। नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव के पास 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति, 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। इसके पहले 2022 में उन्होंने मैनपुरी से संसदीय उपचुनाव लड़ा था, लेकिन तब के मुकाबले उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। तब उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।

Advertisement

अखिलेश के पास है कुल 27.66 करोड़ की संपत्ति

हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 9.12 करोड़ और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। उनकी संयुक्त अचल संपत्ति का कुल मूल्य 27.66 करोड़ रुपये से अधिक है। डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है।

Advertisement

वहीं उनके पति अखिलेश के पास 76 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये से अधिक की एक्सरसाइज मशीन, 1.6 लाख से अधिक की क्रॉकरी है। सपा प्रमुख पर 25.40 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 74.44 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है। 2019 में जब डिंपल ने कन्नौज से संसदीय चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने मांगी प्राइवेट डॉक्टर से वर्चुअल मुलाकात की इजाजत, ED ने कहा- जेल में भी हैं Doctor

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 13:35 IST

Whatsapp logo