अपडेटेड 19 May 2024 at 14:32 IST

लोकसभा चुनाव: 5वें चरण की 49 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार...राजनाथ सिंह से राहुल तक की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को होने जा रही है। 5वें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग होगी और इस मौके पर कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी।

Follow : Google News Icon  
Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 | Image: PTI/File

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को होने जा रही है। 5वें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। 5वें चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी। करीब 695 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला चुनावी मैदान में देश की जनता करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार 18 मई, शनिवार को थम गया। राजनाथ सिंह यूपी की लखनऊ सीट, राहुल गांधी रायबरेली, अमेठी से स्मृति ईरानी, हाजीपुर से चिराग पासवान और कश्मीर के बारामुला सीट से उमर अब्दुल्ला मैदान में हैं। वोटिंग बूथों पर तैयारी शुरू हो चुकी है। इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं।

जम्मू-कश्मीर में 22 उम्मीदवार मैदान में

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मध्य कश्मीर के सोइबग गांव में रोड शो किया। पूरे देश में तापमान बढ़ने के साथ ही सियासी पारा भी हाई है। EC ने मंगलवार को कहा था कि उसे उम्मीद है कि स्टार प्रचारक, विशेषकर राष्ट्रीय दलों के, लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों में एक उदाहरण पेश करेंगे और समाज के ताने-बाने को खराब नहीं करेंगे।

पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास थी। PM मोदी और BJP के अन्य नेताओं ने तुष्टीकरण, वंशवादी राजनीति, राम मंदिर, संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए), भ्रष्टाचार और उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दों पर जोर दिया। सोमवार को महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा।

Advertisement

25 मई और 1 जून को होगा छठे और सातवें चरण का चुनाव

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं जिनमें राजनाथ सिंह (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, उप्र) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) शामिल हैं। छठे और सातवें चरण का चुनाव 25 मई और 1 जून को होगा। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।

इसे भी पढ़ें: 'किसी भी कीमत पर दोषियों को नहीं बख्शेंगे', शोपियां में BJP नेता की शहादत पर बोले रविंदर रैना

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 08:47 IST