अपडेटेड 2 May 2024 at 14:49 IST

हमें भी देखनी थी कैसी है वो हसीन परी... कंगना रनौत पर एक और कांग्रेस नेत्री के बिगड़े बोल

कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से एक के बाद एक विवादित बयान आ रहे हैं। अब प्रतिभा सिंह ने कंगना लेकर हैरान करने वाला बयान दिया।

Follow : Google News Icon  

लोकसभा चुनाव में हिमाचल की मंडी सीट को लेकर सियासी गरमागर्मी जारी है। मंडी से भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है। मंडी के भाव से लेकर 'अपवित्र' और अब हसीन परी तक एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। राजनीतिक पटल पर कंगना रनौत की एंट्री के बाद से वो हिमाचल कांग्रेस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 

ऐसा तो नहीं है कि कंगना पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जो बॉलीवुड में अभिनय के बाद राजीनिति में आ रही हैं, लेकिन फिर भी कांग्रेस की बौखलाहट इसी बात से समझा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। दरअसल, एक जनसभा के दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कंगना को लेकर कहा कि “सारा सेंटर का मीडिया और सोशल मीडिया सब उन्हें ही हाईलाइट कर रहे हैं। सब उसको दिखा रहे हैं। लोग भी जब फेसबुक में देखते हैं या व्हाट्सएप पर देखते हैं, तो लोगों को लगता है कि हमें भी इसे देखना था कि वह कैसी है। हमें देखना था कि हसीन परी कैसी है।”

विक्रमादित्य सिंह के बयान पर भड़कीं कंगना

कांग्रेस कंगना की सुंदरता या फिर उनके अभिनय से आगे नहीं निकल पा रही। तभी तो कभी उनकी कला और कभी उनकी सुंदरता को लेकर ही कांग्रेस की ओर से कटाक्ष किए जाते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान कंगना को लेकर कहा था, “मैं भगवान से उन्हें (कंगना रनौत) सद्बुद्धि देने की कामना करता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि वो देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापसी करेंगी। उन्हें हिमाचल प्रदेश के लोगों के बारे में कुछ नहीं पता है। वो यहां की जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं।” इसपर कंगना ने उन्हें तीखे लहजे में जवाब दिया। 

रामपुर के ननखड़ी में बीजेपी नेत्री कंगना रनौत ने कहा, “आज अगर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिंदा होते, तो टिक्का को डांट कर कहते कि अपनी बड़ी बहन से माफी मांगो।” कंगना ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में काम करने की वजह से अपवित्र कहा गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: LG वीके सक्सेना का DCW पर बड़ा एक्शन, दिल्ली महिला आयोग से निकाले गए 223 कर्मचारी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 10:20 IST