अपडेटेड 22 April 2024 at 20:37 IST

'IUML मुझे असम में धमकी दे सकता है? उन्हें मैं PAK भेज दूंगा लेकिन राहुल...', CM हिमंता की हुंकार

रोड शो में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) मुझे असम में धमकी दे दे, तो मैं उन्हें पाकिस्तान भेज दूंगा।

Follow : Google News Icon  
Himanta Biswa Sarma Wayanad road show
वायनाड में CM हिमंता की हुंकार | Image: X

Lok Sabha Elections 2024 : भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी को अमेठी से हराने के बाद अब केरल की वायनाड लोकसभा सीट से हराने की कोशिश कर रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी के. सुरेंद्रन के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल गांधी पर एक के बाद एक कई तंज कसे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लुटियन दिल्ली में अपना आलीशान बंगला बरकरार रखने के लिए ही वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

रोड शो में लोगों को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 'राहुल गांधी अनुपस्थित सांसद रहे हैं। इस बार जनता उन्हें हल्के में लेने का सबक सिखाएगी।' उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं। क्या उनका यहां घर है? साल में एक महीना भी क्या राहुल गांधी वायनाड में रहते हैं? आप लोगों को कभी अपने घर खाने के लिए बुलाया है? तो उनको आप क्यों वोट देते हो? राहुल गांधी सांसद नहीं है, वो टूरिस्ट है। टूरिस्ट के हिसाब से ही वो यहां आते हैं।'

'मुस्लिम लीग ने राहुल गांधी को दी धमकी'

असम सीएम ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का नाम लेकर भी राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के लिए उसका फ्लैग मां की तरह होता है। मुस्लिम लीग ने राहुल गांधी को धमकी दी है कि तुम यहां अपना फ्लैग लेकर नहीं निकल सकते। IUML ने राहुल गांधी को धमकी दी और उन्होंने डरकर वायनाड से कांग्रेस के झंडे निकाल दिये।

'...तो अपना नाम बदलकर पप्पू गांधी कर लगे'

हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि ‘राहुल गांधी को वायनाड से प्यार नहीं है। राहुल गांधी वायनाड को सेफ सीट समझकर यहां चुनाव जीतने आए हैं। क्या इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पीएम मोदी को धमकी दे सकती है? IUML मुझे असम में धमकी दे सकता है? मुझे धमकी देंगे तो मैं उन्हें पाकिस्तान भेज दूंगा। IUML राहुल गांधी को नाम बदलने के लिए बोलेगा, तो राहुल गांधी अपना नाम बदलकर पप्पू गांधी कर लेंगे।’

Advertisement

ये भी पढ़ें: कौन हैं मुकेश दलाल? जिन्होंने Lok Sabha Election में काउंटिंग से पहले ही PM मोदी को दिला दी पहली सीट

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 20:37 IST