अपडेटेड 1 June 2024 at 20:31 IST
Haryana Exit Poll: हरियाणा में INDI नहीं कर सकी कमाल, BJP को 7-9 सीट मिलने का अनुमान
Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा की दस की दस सीटों के एग्जिट पोल सबसे पहले रिपब्लिक पर, बीजेपी को 7 से 9 सीटें..
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Haryana Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग आज खत्म हो गई है। इसके साथ ही सभी की निगाहें अब एग्जिट पोल पर टिकी हैं, ऐसे में सबसे पहले आप रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं। वहीं हरियाणा की बात की जाए तो हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग हुई थी।
हरियाणा में रिपब्लिक एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
रिपब्लिक न्यूज के मोटराइज्ड एग्जिट पोल (Matrize Exit Poll) के अनुसार एनडीए को सात से लेकर नौ सीटें मिल रही है। जबकि इंडी गठबंधन (INDI Alliance) को एक से तीन सीटें मिल रही है। बता दें, हिसार लोकसभा संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट पर चौटाला परिवार के तीन सदस्य बीजेपी, जेजेपी और इनेलो आमने-सामने हैं।
हरियाणा में इस 10 लोकसभा सीटों पर हुई थी वोटिंग
वोटिंग खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, देखना होगा कि 4 जून को किसकी किस्मत खुलेगी और कौन हार जाएगा। बता दें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 64.80 प्रतिशत वोटिंग देखने को मिली थी। इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद शामिल हैं।
बीजेपी ने 10, कांग्रेस ने 9, आप ने एक सीट पर चुनाव लड़ा है
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी 10 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ा है। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने कुरुक्षेत्र की एकमात्र सीट पर चुनाव लड़ा।
Advertisement
आपको बताते हैं चुनावी सर्वे से कैसे बनते हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल ( Haryana Exit Poll) एक तरह का चुनावी सर्वे होता है। वोटिंग वाले दिन जब लोग वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो वहां अलग-अलग सर्वे होते हैं, जिन्हें एजेंसी और न्यूज चैनल के लोगों द्वारा किया जाता है। उसी वक्त मतदान से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं। इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है? इस तरह से हर विधानसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथ से वोटर्स से सवाल पूछा जाता है।
मतदान खत्म होने तक ऐसे सवाल बड़ी संख्या में आंकड़े एकत्र हो जाते हैं। इन आंकड़ों को जुटा कर और उनके जवाब के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि पब्लिक का मूड इस बार कैसा है? मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर ये निकाला जाता है कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका प्रसारण मतदान खत्म होने के बाद ही किया जा सकता है।
Advertisement
हरियाणा में 2019 में इतना रहा वास्तविक नतीजों
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं। राज्य की 10 लोकसभा सीटों में नौ पर बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिल रही थी। सिर्फ हिसार सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था। 2014 के चुनाव में 34 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सात सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 2019 पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा और बीजेपी हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत का परचम लहराने में कामयाब रही थी।
हम आपके लिए Republic-PMARQ, Republic Matrize के जरिए व्यापक कवरेज के साथ डबल एग्जिट पोल लेकर आए हैं। अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। अब देखना ये है कि 4 जून को आने वाले फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से कितने अलग होते हैं।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की 10 सीटों पर BJP की नजर, जानिए कहां किस उम्मीदवार का पलड़ा भारी
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 20:15 IST