Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 08:59 IST

BREAKING: अमेठी से राहुल नहीं, गांधी परिवार के इस सदस्‍य को लड़ाने की मांग, कांग्रेस में पोस्टर वॉर

अमेठी और रायबरेली के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है इस बीच अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के नाम पर लगे पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है।

Reported by: Kiran Rai
Robert Vadra
Robert Vadra | Image:PTI
Advertisement

Amethi Breaking:  कांग्रेस क्या रॉबर्ट वाड्रा को चुनावी समर में अमेठी से उतारने की तैयारी कर चुकी है? सूत्र इंटरनल सर्वे के नाम पर भले ही राहुल की बात कर रहे हों लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स लग गए हैं। पोस्टर्स में  'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार' लिखा है।

रॉबर्ट पहले भी इच्छा जता चुके हैं। कह चुके हैं कि वो मौका मिला तो खुद को अमेठी से साबित करना चाहते हैं। रॉबर्ट पहले भी इच्छा जता चुके हैं। कह चुके हैं कि वो मौका मिला तो खुद को अमेठी से साबित करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा था- अमेठी की जनता चाहती है कि मैं सियासत में कदम रखूं और यहां से सांसद बनूं।

Advertisement

पोस्टर्स में दिखा रॉबर्ट नाम

बुधवार, 24 अप्रैल को गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय पर 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार' का दावा करने वाले पोस्टर देखे गए। हिंदी में लिखे इन पोस्टरों में इस चुनाव में रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है। इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया था कि अमेठी के लोग उन्हें अपने प्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहते हैं। एएनआई से बात करते हुए, रॉबर्ट वाड्रा, जिन्होंने पहले भी अपनी चुनावी महत्वाकांक्षाओं का संकेत दिया है, ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी और आसपास के इलाकों में कड़ी मेहनत की है और निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस आए।

Advertisement

स्मृति ईरानी ने भी कहा- जीजा जी आएंगे

अमेठी में रॉबर्ट नाम पर मुहर की तस्दीक राहुल को करारी शिकस्त देने वाली सांसद स्मृति ईरानी ने भी की। उन्होंने कहा- उनके जीजा जी की जुबान पर जगदीशपुर आ गया है...अगर जीजा जी के ध्यान में ये आ गया है तो यहां का एक एक व्यक्ति अपने घर, जमीन का कागज छुपा ले। खुलकर उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों में ही वाड्रा की दावेदारी की बात कह दी।

वाड्रा ने खुलकर कही थी दिल की बात

रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, ''अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं अपना पहला राजनीतिक कदम अमेठी में रखूं और यहां से सांसद बनूं। मौजूदा सांसद ने कुछ काम नहीं किया है। सिर्फ गांधी परिवार पर इल्जाम लगाया है। अमेठी के लोगों को यह एहसास हो गया है कि उन्होंने स्मृति जी को जिता कर गलती की है। वे लोग चाहते हैं कि अब यहां से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़े। वे मेरी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। गांधी परिवार ने शुरू से यहां के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है। दिन-रात एक किया है।''

पीएम बोले- 26 अप्रैल के बाद ऐलान

कांग्रेस पार्टी ने परिवार के गढ़-अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा से अब तक परहेज किया है। इस बीच विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वाड्रा ने अपना झुकाव स्पष्ट दर्शाया है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि रॉबर्ट वाड्रा अमेठी के माध्यम से सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राहुल गांधी को अमेठी से हराया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी 26 अप्रैल के बाद अमेठी के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होगा, जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस का मानना है कि पीएम ने आरोप लगाया कि उत्तरी सीट से उम्मीदवारी की घोषणा करने से वायनाड में गांधी की संभावनाओं को नुकसान होगा और इसलिए वह घोषणा में देरी कर रही है। अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान पड़ना है।

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा खुद को मानते हैं सॉफ्ट टारगेट

रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया था कि गांधी परिवार से संबंध के कारण उन्हें राजनीतिक तौर पर घसीटा गया है। उन्होंने कहा- “मैं राजनीति से दूर रहा हूं, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुझे राजनीति में खींच लिया है और मुझे परेशान करने के लिए हथकंडे अपनाए हैं। गांधी परिवार से जुड़े होने के कारण मुझे हमेशा एक राजनीतिक उपकरण और एक आसान लक्ष्य के रूप में माना गया है। ” उन्होंने कहा था कि उनके समर्थक चाहते हैं कि वह एक बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक सांसद के तौर पर संसद में पार्टियों को जवाब दें। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ...तो क्या इसलिए अमेठी पर कांग्रेस नहीं उतार रही उम्मीदवार, दामाद की इच्छा पूरा करेंगी सोनिया?
 

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 08:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo