अपडेटेड 23 May 2024 at 22:05 IST
Dry Days in Delhi: दिल्ली समेत इन शहरों में शराब की दुकानों पर लटके ताले, जानिए कब खुलेगी दुकान
Dry Days in Delhi: दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सभी शराब की दुकानें 23 मई को शाम 6 बजे से ही बंद हो गए हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Dry Days in Delhi: दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सभी शराब की दुकानें 23 मई को शाम 6 बजे से ही बंद हो गए हैं। इसके अतिरिक्त, 4 जून को भी लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम की घोषणा के दिन इन शहरों में शराब की बिक्री नहीं होगी।
कब तक बंद रहेंगी दुकानें
दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सभी शराब की दुकानें 25 मई शाम 6 बजे तक बंद हैं। उत्पाद शुल्क विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि दिल्ली में विभिन्न शराब की दुकानें और अन्य लाइसेंस प्राप्त परिसर मतदान समाप्त होने से लगभग 48 घंटे पहले 23 मई को शाम 6 बजे से 25 मई को शाम 6 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना के दिन 4 जून को भी शराब नहीं बेची जाएगी।
Haryana Dry days: हरियाणा में भी शराब की दुकानें बंद
हरियाणा के गुरुग्राम में भी 25 मई को मतदान होगा। गुड़गांव जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, शहर की सभी शराब की दुकानों को लोकसभा चुनाव से पहले 48 घंटे के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया था।
चुनावों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान वाले शहरों के लिए मतदान के दिन ड्राई डे मनाना अनिवार्य कर दिया है।
Advertisement
आपको बता दें कि शनिवार, 25 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 58 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा। लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी, जिसके बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
चुनाव नजदीक आने के साथ राजनीतिक दल अपने अभियान तेज कर रहे हैं और दिल्ली भर में मतदाताओं से जुड़ रहे हैं। ये भी जान लें कि नतीजे न केवल दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य को तय करेंगे, बल्कि राष्ट्रीय विमर्श को भी प्रभावित करेंगे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 21:13 IST