अपडेटेड 23 March 2024 at 17:35 IST

UP में अखिलेश यादव और अपना दल के बीच चिकचिक! अब सपा के विरोध के बाद अपना दल ने कैंसिल की List

Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी के विरोध के बाद अपना दल (क) ने घोषित लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Apna Dal canceled the list
Apna Dal canceled the list | Image: Apna Dal Video Snap

Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी के विरोध के बाद अपना दल (क) ने घोषित लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया है। आपको बता दें कि अपना दल (क) ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अतीक की सीट पर विवाद बढ़ने के बाद पार्टी ने फैसला किया है कि वो संशोधित लिस्ट जारी करेगी।

सपा ने ही सवाल उठा दिए थे सवाल

इससे पहले अपना दल कमेरावादी की सूची पर सपा ने ही सवाल उठा दिए थे। अतीक की फूलपुर सीट को लेकर सपा नाराज थी। असल में, तीन लोकसभा सीटों में से प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने कहा था कि अभी सीटों पर विचार चल रहा है, लेकिन कमेरावादी ने 3 प्रत्याशी उतार दिए।

3 सीटों पर की थी उम्मीदवारी की घोषणा

अपना दल (कमेरावादी) ने तीन लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और दावा किया था कि वह विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ के सहयोगी के रूप में मैदान में उतरेगी।

पार्टी ने जिन तीन सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था, उनमें फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी सीट हैं। मिर्जापुर सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल करती हैं। फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। उपरोक्त तीनों सीट पर सपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे।

Advertisement

कृष्णा, पल्लवी पटेल और अनुप्रिया पटेल की मां हैं। पल्लवी सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav को होली से पहले बड़ी राहत, मारपीट मामले में गुरुग्राम कोर्ट से मिली जमानत

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 March 2024 at 16:58 IST