Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 15:08 IST

‘दुशील’ पर ‘कका’ मोह... बोलीं कांग्रेसी राधिका, इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई; दिल्लीवाले करेंगे फैसला

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा अपनी ही पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रही हैं। बदसलूकी की कहानी बता रही हैं। तो कांग्रेस खामोश है!

Reported by: Kiran Rai
congress spokesperson radhika khera (Center)
राधिका खेड़ा के बड़े आरोप | Image:x/@Radhika_Khera
Advertisement

Radhikha Khera Row: कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा पार्टी से बेहद खफा हैं। इतनी की गुस्सा सोशल मीडिया पर रोज जाहिर कर रही हैं। इसी को लेकर जब छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से पत्रकारों ने सवाल किया तो बोले घर का मामला है...दिल्ली वाले फैसला करेंगे।

उनसे खेड़ा के सवालों को लेकर जवाब मांगा गया था। खेड़ा के निशाने पर सब हैं। प्रदेश के दिग्गज से लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तक सब! यही वजह है कि हाल ही में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में आने से पहले भी खुद को नहीं रोका और खालिस जज्बात साझा कर दिए। इसमें कका, दुशील और दीदी का जिक्र है।

Advertisement

स्टेट हेड का Excuse

राधिका की नाराजगी हर बढ़ते दिन के साथ अलग अलग तरीकों से सोशल प्लेटफॉर्म पर जाहिर हो रही है। विपक्ष हमलावर है तो छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष हलके फुलके अंदाज में बात टाल रहे हैं। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उनसे इस मु्द्दे को लेकर भी सवाल पूछा गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बोले, "...हम AICC को संदेश पहुंचा देंगे। किसकी गलती है ये AICC तय करेगी...घर का मामला है, दिल्ली वाले फैसला करेंगे...हम लोगों ने पार्टी कार्यालय में बैठकर चर्चा की। "

Advertisement

राधिका सोशल मीडिया पर आक्रामक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राधिका खेड़ा लगातार कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर प्रहार कर रही हैं। हाल ही में प्रियंका गांधी के चुनावी दौरे से पहले उन्होंने लिखा कि ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं, लड़ रही हूं, “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्रीराम जी के ननिहाल में दीदी (प्रियंका) का स्वागत है।

इससे पहले के एक्स पोस्ट्स में उन्होंने बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे। लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा …।”

Advertisement
राधिका के पोस्ट्स से आफत में कांग्रेस

क्या था पूरा मामला?

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जांजगीर चांपा जिले में सभा हुई। सभा के बाद मीडिया में बयान देने को लेकर उपजे विवाद के दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में खेड़ा प्रदेश के स्थानीय नेता और प्रवक्ताओं संग थीं। इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस हुई। बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंची। बताया जा रहा है कि राधिका खेड़ा राजीव भवन से रोते हुए बाहर निकल गईं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यथा सुनाई। उनका एक कथित क्लिप भी वायरल हुआ था जिसमें राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा देने तक की बात कही थी।

Advertisement

क्लिप में महिला फोन पर यह कहते नजर आ रही है ''आज मेरे साथ जो हुआ है वह 40 वर्ष में नहीं हुआ। जो मेरी इन्सल्ट हुई है... मेरे ऊपर चिल्लाया गया... उसका वीडियो भी बनाया गया। मुझे गेट आउट होने को बोला गया। जब मैं उससे बात करती हूं... मुझपर चिल्लाता है...। मैंने पहले भी आपको बताया था। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं।''

विपक्ष ने बनाया मुद्दा

खेड़ा के पोस्ट और वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर प्रहार कर रही है। इस क्लिप के बाहर आने के बाद भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी का आंसू बहाता हुआ, दिल को दुखाता हुआ वीडियो सामने आया है। कौशल्या मां की धरती में यदि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता दुखी हैं तब हमारा भी मन विचलित होता है। आप कांग्रेसियों से बचिये राधिका जी, छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। यह नरेन्द्र मोदी की और विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।''

ये भी पढ़ें- इमरती देवी का रस खत्म वाले बयान पर भड़के ज्योतिरादित्य, बोले- घटिया बयान, महिलाएं देंगी जवाब
 

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 09:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo