अपडेटेड 5 April 2024 at 17:29 IST
'जीजा, दीदी या मम्मी लड़ ले, खिलेगा तो कमल ही', रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर बोली BJP
Lok Sabha Elections: रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Elections: रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने कहा- 'कोई भी लड़े, चाहे उनके जीजा लड़े या उनकी दीदी लड़े या मम्मी लड़ लें जीतेगी तो BJP ही। कमल ही खिलेगा।'
उन्होंने कहा- 'भाजपा गठबंधन जीत रहा है और अब बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। सपा-बसपा-कांग्रेस को जनता ने नकार दिया और सपा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी, क्योंकि उनके कर्म ऐसे हैं जिससे जनता का समर्थन नहीं मिल रहा। कांग्रेस मुक्त भारत बन रहा है और बसपा का कोई भविष्य नहीं है। जहां अभी विपक्ष का कोई कार्यकर्ता घर से निकला है, हमारा कार्यकर्ता संघर्ष कर रहा है।'
मदरसों को लेकर हाई कोर्ट के फैसले पर क्या बोले मौर्य?
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘जानकारी मिली है हाई कोर्ट ने रोक लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दिया है। न्यायलय के आदेश का सरकार पालन करेगी।’ एसटी हसन को लेकर मौर्य ने कहा- 'हम उनके भरोसे नहीं लड़ रहे। हम भाजपा के कार्यकर्ता के भरोसे लड़ रहे हैं। डबल इंजन सरकार की उपलब्धि और जनता के भरोसे लड़ रहे हैं।'
रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से लड़ने की चर्चा
गांधी परिवार ने अमेठी से किनारा कर लिया तो दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार घोषित करने में कांग्रेस अभी तक कन्फ्यूज थी। ऐसे में रॉबर्ट वाड्रा का नाम ऐसे समय में चर्चा में आया है जब सियासी गलियारे में ये हलचल तेज हो गई थी कि कांग्रेस के पास कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं है जो स्मृति ईरानी के खिलाफ टिक पाए, जिसके कारण कांग्रेस कोई नाम तय नहीं कर पा रही है।
Advertisement
इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वो अपने आप को राजनीति से दूर नहीं रख सकते। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो राजनीति में आते हैं तो अमेठी के सांसद के रूप में राजनीति में कदम रखेंगे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 17:29 IST